Urs Festival: 756वें उर्स के मौके पर नीतीश कुमार मनेर शरीफ पहुंचे, मजार पर चादरपोशी कर राज्य में अमन चयन की दुआ मांगी

Urs Festival: बिहार के सीएम नीतीश कुमार 756वें उर्स (Urs Festival) के मौके पर रविवार को मनेर शरीफ के बड़ी ... Read more

On: Sunday, February 9, 2025 2:49 PM
Urs Festival

Urs Festival: बिहार के सीएम नीतीश कुमार 756वें उर्स (Urs Festival) के मौके पर रविवार को मनेर शरीफ के बड़ी दरगाह पहुंचे. उन्होंने इस मौके पर सूफी संत हज़रत सुल्तानुल मख्दूमीन सय्यिदुना शाह कमालुद्दीन अहमद यहया मनेरी के मजार पर चादर पोसी की. और राज्य में खुशहाली अमन चैन की दुआ मांगी.

Urs Festival: टोपी और रुमाल से किया गया सम्मानित

Urs Festival 2025

मनेर पहुंचने के बाद सीएम का मनेर दरगाह में भव्य स्वागत किया गया. खानकाह के गाद्दीनशीं सैयद तारिक ऐनायतुल्लाह फिरदौसी के द्वारा परंपरागत रूप से टोपी और रुमाल भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह वॉरियर पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार और दानापुर एसडीओ दिव्य शक्ति समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

मेले में उमड़ रही है लोगों की भीड़

आपको बता दे कि उर्स (Urs Festival) के इस मौके पर बड़ी और छोटी दरगाह परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया गया है. इस तीन दिवसीय सालाना उर्स में मनेर दरगाह और खान का शरीफ में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जिसको मद्देनजर रखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए इंतजाम किया गया है. मेले में दूर दराज से काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

Read Also: https://biharujala.com/web-stories/patna-maner-sharif-dargah-is-more-than-400-years-old/

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment