Nitish Kumar को INDIA ब्लॉक के नेताओं ने दिया था पीएम पद का ऑफर, नरेंद्र मोदी के साथ नहीं की गद्दारी

एक तरफ देखा जाए तो नरेंद्र मोदी रविवार को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं. इस बीच नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर एक बहुत बड़ी बात सामने आ रही है. आपको बता दे कि चुनाव के नतीजे आने के बाद जब देश की जनता ने किसी एक पार्टी को स्पष्ट जनादेश नहीं दिया तो विपक्ष गठबंधन इंडिया ब्लॉक की ओर से केंद्र में सरकार बनाने की बहुत कोशिश की गई और यह भी कहा जा रहा है कि इसके लिए उन्होंने जनता दल यूनाइटेड से भी संपर्क किया था.

इस बारे में चर्चा करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि उनके नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस तरह की किसी भी पेशकश को पूरी तरह से खारिज कर दिया है, वरना उन्हें तो इस बात का भी प्रपोजल आया था कि नीतीश जी प्रधानमंत्री हो जाए और ऐसे प्रपोजल उन लोगों की ओर से आ रहे हैं जिन्होंने नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजन बनाने से अस्वीकार कर दिया था.

Nitish Kumar से किया गया संपर्क

केसी त्यागी ने बताया कि हम इसके जन्मदाता थे. ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव जैसे तमाम चेहरे के साथ हम मंच शेयर करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे. यही वजह थी कि हम इंडिया गठबंधन से निकलकर बाहर आए और एनडीए ज्वाइन किया और उसके बाद से ही अलग माहौल बनना शुरू हो गया. जब केसी त्यागी से उस नेता का नाम पूछा गया कि आखिर किसने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अपने साथ लाने के लिए संपर्क किया था तो उन्होंने यह साफ कह दिया की राजनीति में नाम बताना ठीक नहीं रहता.

एनडीए में रहने का कर चुके हैं निश्चय

इससे कहीं ना कहीं यह तो स्पष्ट हो चुका है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से इस बात के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन इस बार नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को मजबूत करने का निश्चय कर चुके हैं. जनता दल यूनाइटेड के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह सभी वर्गों और सभी लोगों की पार्टी है. कर्पूरी ठाकुर के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ही इसके लिए बढ़-चढ़कर काम किया है. पिछले बार बिहार से जिन वर्गों को केंद्रीय कैबिनेट में प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया था, इस बार उन्हें भी मौका मिलेगा.

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर