Driving License In Bihar: बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अब पहले से ज्यादा और भी आसान हो चुका है. दरअसल परिवहन विभाग ने एक बहुत बड़ा फैसला लेते हुए अब वैसे लोगों को राहत दिया है जो आगे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले थे. अभी तक जिस ड्राइविंग लाइसेंस को बनाने के लिए एक सप्ताह से लेकर 10 दिन का समय लगता था, उससे कई लोगों को परेशानी होती थी.
अगर किसी व्यक्ति को एक जगह से दूसरी जगह जाना था तो उन्हें पहले ही आवेदन करना पड़ता था लेकिन अब परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने एजेंसी को जो सख्त निर्देश दिए हैं, उससे मात्र 24 घंटे के अंदर ही चिप रहित लैमिनेटेड ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराया जाएगा. इससे आम लोगों को अब काफी राहत मिलेगी जिन्हें ना ही अब लंबा इंतजार करना पड़ेगा और ना ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए चक्कर काटने होंगे.
Driving License: एजेंसी को पालन करने होंगे निर्देश
परिवहन एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित एजेंसी को यह निर्देश दिए हैं कि अब ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने में एक सप्ताह से लेकर 10 दिन का समय नहीं लगना चाहिए. यह व्यवस्था जनता की सुविधा के लिए है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी.
साथ ही साथ एजेंसी को यह भी निर्देश दिया गया कि सभी जिले में चिप रहित लैमिनेटेड ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र के प्रिंटिंग प्रक्रिया में तेजी लाई जाए. साथ ही हर जिले में कम से कम 90 दिनों की कार्ड प्रिंटिंग सामग्री हमेशा उपलब्ध रखी जाए. यदि एजेंसी इसका पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सभी जिले के जिला परिवहन पदाधिकारी को ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए है.
हर महीने 55000 से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन
बिहार में हर महीने 55000 से भी ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, जहां प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मुजफ्फरपुर, पटना, गोपालगंज, समस्तीपुर, भागलपुर सहित कई ऐसी जिले हैं, जहां से सबसे ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए जाते हैं. यही वजह है कि विभाग ने जो यह बड़ा फैसला लिया है उससे अब आम जनता को काफी राहत मिलेगी. अगर आप भी ऑनलाइन अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आप परिवहन मंत्रालय के साथी पोर्टल sarathi.parivahan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
Read Also: Ration Card Online: अब घर बैठे बनाए अपना राशन कार्ड, मिनटों में होगी पूरी प्रक्रिया








