Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान चाहता है भारत से लिखित गारंटी, लगाई ये गुहार

2025 में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी मिली है, जिसका शेड्यूल पीसीबी ने आईसीसी को सौंप दिया है. आपको बता दे कि पीसीबी ने जो शेड्यूल आईसीसी को दिया है, उसके अनुसार टीम इंडिया को अपने सारे मैच लाहौर में खेलने हैं और उनके लिए सारी व्यवस्था लाहौर में कर दी जाएगी. हालांकि अभी भी आधिकारिक रूप से यह स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान भेजेगा या नहीं. यही वजह है कि पीसीबी को शक है कि बीसीसीआई आगे अपना फैसला न बदल दे जिस वजह से वह लिखित में चीजों को लिखकर देने की मांग कर रहे हैं.

Read Also: Team India के अगले कप्तान के लिए रोचक हुई जंग, शुभ्मन गिल ने बढा़ई हार्दिक की टेंशन

पाकिस्तान ने लगाई गुहार

आपको बता दे कि बीसीसीआई ने हाल ही में यह बताया था कि वह अपनी टीम को पाकिस्तान (Champions Trophy 2025) नहीं भेजेगा, जिसके बाद से ही पीसीबी लगातार तरह-तरह के बयान दे रही है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से यह बात लिखित में मांग ली है. पीसीबी ने कहा है कि बीसीसीआई लिखकर सबूत दे कि भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की अनुमति से इनकार कर दिया है.

पीसीबी का कहना है कि मेजबान चाहता है कि मामला जल्दी से जल्दी सुलझाया जाए क्योंकि टूर्नामेंट अगले साल फरवरी- मार्च में ही होना है. आपको बता दे कि आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस 19 जुलाई को कोलंबो में होगी जिसके एजेंडे में कहीं भी हाइब्रिड मॉडल शामिल नहीं है.

BCCI से मांगा लिखित जवाब

पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से यह जानकारी सामने आई है और बताया गया है कि अगर भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान (Champions Trophy 2025) आने की अनुमति नहीं दी है, तो उसे लिखित में देना होगा और बीसीसीआई को चाहिए कि आईसीसी को वह पत्र तत्काल दे. पीसीबी यह लगातार कह रही है कि बीसीसीआई 5-6 महीने पहले टूर्नामेंट के लिए टीम के पाकिस्तान जाने के बारे में आईसीसी को लिखित सूचना दें. चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले भी एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के पास मेजबानी थी लेकिन हाइब्रिड मॉडल पर टीम इंडिया ने अपने मैच सारे श्रीलंका में खेले थे.

Leave a Comment