पाकिस्तान से अब छिन जाएगी Champions Trophy की मेजबानी, इस जगह पर होगा पूरा टूर्नामेंट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही है जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है. टीम इंडिया ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी हाल में टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. अब माना जा रहा है कि पाकिस्तान के लिए अगले 72 घंटे काफी मुश्किल भरे हो सकते हैं और उनकी मेजबानी जाने की कगार पर आ चुकी है. आपको बता दे कि ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि 19 से 22 जुलाई के बीच श्रीलंका में आईसीसी की बैठक होने वाली है, जिसमें इस बात का स्पष्ट रूप से ऐलान किया जा सकता है.

पाकिस्तान को लगेगा करारा झटका

आपको बता दे कि 2023 में भी एशिया कप के दौरान ऐसा ही हुआ था जहां पाकिस्तान के पास एशिया कप की मेजबानी थी लेकिन भारत ने जब जाने से मना कर दिया तो हाइब्रिड मॉडल पर यह मुकाबला खेला गया और एक बार फिर से यही तस्वीर नजर आ सकती है. बताया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) श्रीलंका या फिर दुबई में खेली जा सकती है. यानी की हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया अपने मैच पाकिस्तान के लाहौर के बजाय किसी दूसरे देश में खेल सकती है. हालांकि अगर पूरा का पूरा टूर्नामेंट दुबई या श्रीलंका में होता है तो फिर यह पाकिस्तान (Champions Trophy) के लिए बहुत बड़ा झटका साबित होगा.

टीम इंडिया नहीं करेगी पाकिस्तान का दौरा

बीसीसीआई किसी भी हाल में टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है. भारत के फैसले का इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े देश भी समर्थन कर रहे हैं. ऐसे में आईसीसी की मीटिंग में भारत के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का वेन्यू बदलने की मांग का कई और देश भी समर्थन कर सकते हैं. अगर वाकई में ऐसा होता है तो फिर एशिया कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी भी पाकिस्तान के हाथों जा सकती है जो उनके लिए बहुत बड़ा खतरा साबित होगा. हाल ही में यह जानकारी सामने आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से यह लिखित चाहता है कि वह पाकिस्तान का दौरा इस टूर्नामेंट (Champions Trophy) के लिए करेंगे या नहीं.

Leave a Comment