Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद इस वक्त देखा जाए तो पूरे देश में एक अलग ही हलचल शुरू हो गई है, जहां हर किसी ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी लेकिन उनके जाने की खबर सुनकर लोगों को काफी सदमा लगा.
इसी बीच देखा जाए तो बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने अब इस मामले में एक बहुत बड़ा बयान दिया है और उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताते हुए खुली चुनौती दे दी है और यह भी बताया है कि अगर कानून उन्हें अनुमति दे देती है तो 24 घंटे में वह सारा नेटवर्क साफ कर देंगे.
Pappu Yadav ने कही ये बात
आपको बता दे कि सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने लॉरेंस बिश्नोई पर निशाना साधते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल से यह लिखा कि यह देश है या हिजड़ों की फौज, एक अपराधी जेल में बैठकर चुनौती दे, लोगों को मार रहा है और सब लोग केवल मुक दर्शक बने हुए हैं. कभी सिद्धू मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया और अब एक और उद्योगपति राजनेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) को मरवा डाला. अगर मुझे कानून की अनुमति होगी तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में इस वक्त महाजंगल राज है.
ये है पूरा मामला
आपको बता दे कि शनिवार की यह घटना है जहां बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) पर तीन अज्ञात लोगों ने जमकर फायरिंग की. दरअसल बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) के बेटे जीशान के ऑफिस से लगभग 100 मीटर दूर उनकी कार खड़ी थी और शूटर उनकी कार के बगल में खड़े एक टेंपो में छिपे हुए थे. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इस घटना के लगभग 5 मिनट पहले ही कई पुलिस अधिकारी वहां से गुजरे.
गोलीबारी करने से पहले निशानेबाजों ने वहां धुआं फैलाने वाली दवा का इस्तेमाल किया और नजदीक जाकर उन्हें गोली मारी जिसमें से दो गोली उनके सीने में लगी और एक गोली दूसरे व्यक्ति के पैर में लगी. उन्हें आनन फानन में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया जहां उनकी अंतिम विदाई में बॉलीवुड के कई दिग्गज सुपरस्टार और कई लोग मौजूद रहे. हर कोई उनके जाने से काफी दुखी नजर आ रहा है.