Patna Coaching Centre: दृष्टि IAS के बाद खान सर की जीएस क्लास पर लगा ताला, तेजी से हो रही जांच

Coaching Centre Raid: इस वक्त देखा जाए तो दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग संस्थान (Patna Coaching Centre) की लाइब्रेरी में जो हादसा हुआ है उसके बाद अब देश के अलग-अलग जगह पर प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. आपको बता दे कि इसी तर्ज पर बिहार में बड़े-बड़े कोचिंग इंस्टिट्यूट का इंस्पेक्शन किया गया, जहां विकास दिव्यकीर्ति की दृष्टि आईएएस इंस्टीट्यूट पर ताला लगा दिया गया. साथ ही साथ जाने माने शिक्षक खान सर की कोचिंग सेंटर का भी कुछ ऐसा ही हाल है.

आपको बता दे की नया टोला से लेकर भिखना पहाड़ी तक तकरीबन 25-30 कोचिंग संस्थानों की जांच की गई जिसमें खान सर की जीएस क्लास और ज्ञान विंदु कोचिंग सेंटर शामिल है. आपको बता दे की खान सर का कोचिंग संस्थान जांच (Patna Coaching Centre) में तय मानको के अनुरूप नहीं पाया गया जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई हुई और उनके कोचिंग संस्थान पर नोटिस चिपका कर ताला लगा दिया गया है. जब खान सर की कोचिंग में जांच करने के लिए एसडीएम की टीम पहुंची तो कोचिंग में 10 मिनट तक खान सर के लोगों ने एसडीएम को घुमाया फिर जाकर खान सर से मुलाकात हुई.

Patna Coaching Centre पर हुई कार्रवाई

पटना (Patna Coaching Centre) में हुए जांच में यह पाया गया है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में कई कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं. कुछ जगहों पर तो रजिस्ट्रेशन भी नहीं है जिस पर संज्ञान लिया गया. बिहार (Patna Coaching Centre) कोचिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत इन संस्थाओं को बिल्डिंग का सर्टिफिकेट जमा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही साथ पार्किंग की उचित व्यवस्था करने की बात कही गई.

दिल्ली के राजेंद्र नगर में बेसमेंट हादसे के बाद दृष्टि आईएएस कोचिंग समेत कई कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया गया है. इस बात को खुद विकास दिव्यकीर्ति ने स्वीकार किया है कि उनकी कोचिंग सेंटर कई नियमों से चूक गई है. वहीं दूसरी ओर खान सर ने सभी दस्तावेज देने के लिए समय मांगा है और खुद दस्तावेज दिखाने दफ्तर आएंगे.

अलर्ट मोड पर है प्रशासन

आपको बता दे कि पटना (Patna Coaching Centre) जिला प्रशासन ने दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुए हादसे से सबक लेते हुए अब पटना में चल रहे कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण करना तेजी से शुरू कर दिया है, जिसके लिए डीएम ने 6 टीमें बनाई है जो अलग-अलग अनुमंडल में कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण कर रही है. वहीं छात्रों ने भी व्यवस्थाओं की पोल खोलते हुए बताया कि इमरजेंसी से निपटने की कोचिंग संस्थानों में कोई व्यवस्था नहीं है. कई के पास फायर सेफ्टी का एनओसी नहीं था.

कई कोचिंग संस्थानों (Patna Coaching Centre) में बड़े क्लासरूम से निकलने के लिए पतला सा एक गेट था जिससे यह साफ पता चल रहा था कि छात्रों के साथ कितनी बड़ी लापरवाही इन बड़े-बड़े कोचिंग संस्थानों में की जा रही है.

Leave a Comment