Patna Crime: पटना के मनेर थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यवसायी पर गोलीबारी, लूट का विरोध करना पड़ा भारी

On: Saturday, January 10, 2026 8:47 AM
Patna Crime

Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज आपराधिक घटना सामने आई है। गुरुवार की रात करीब 7:30 बजे, सर्राफा व्यवसायी संजय सोनी पर अज्ञात अपराधियों ने लूट के दौरान गोली चला दी। गोली उनके बाएं हाथ की बाजू में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय सोनी गुरुवार शाम अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोककर लूटपाट करने की कोशिश की। जब संजय सोनी ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उन पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए।

Patna Crime: निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल संजय सोनी को तुरंत पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाली। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जिन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया, वे पहले से ही मौके के आसपास मौजूद थे।इतना ही नहीं, घटना से एक दिन पहले भी इन्हीं संदिग्ध लोगों को इलाके में देखा गया था। इससे आशंका जताई जा रही है कि अपराधी पहले से ही संजय सोनी की रेकी कर रहे थे और पूरी योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया गया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही मनेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। दिनदहाड़े और शाम के समय इस तरह की घटनाएं राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। व्यवसायियों और आम लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।

Read Also: Tejashvi Yadav: आरजेडी में होगी सबसे बड़ी सर्जरी, तेजस्वी यादव इन नेताओं पर करेंगे कार्रवाई

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment