Patna Crime News: नेपाली युवती के साथ पटना में हो गया फ्रॉड, फेसबुक पर बनी दोस्ती पड़ी भारी

On: Saturday, May 10, 2025 2:36 PM
Patna Crime News

Patna Crime News: नेपाल के जलेश्वर की रहने वाली एक युवती को सोशल मीडिया पर अनजान युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। फेसबुक पर बनी दोस्ती के बाद युवक ने उसे पटना बुलाया। दोनों ने एक होटल में कमरा लिया, लेकिन युवती के साथ ऐसा धोखा हुआ जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी।

गहने और पैसे लेकर भाग गया दोस्त

घटना (Patna Crime News) रूपसपुर थाना क्षेत्र के एक होटल की है। युवती के मुताबिक, जब वह सुबह नींद से जागी तो युवक वहां मौजूद नहीं था। हैरानी तब और बढ़ गई जब उसने अपना बैग खोला तो उसमें रखा हीरे का हार, हीरे की अंगूठी, सोने की दो चेन, करीब 46 हजार रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा (2000 दिरहम), और 8000 रुपये नकद गायब थे।

आरोपी की पहचान और सत्यापन में जुटी पुलिस

युवती ने पुलिस को आरोपी के नाम विशाल दागा बताया साथ में उसका आईडी कार्ड और मोबाइल नंबर भी सौंपा है। हालांकि पुलिस के अनुसार आईडी कार्ड की सत्यता की जांच अभी जारी है। थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि तकनीकी सहायता से (Patna Crime News) आरोपी की पहचान और तलाश की जा रही है।

भरोसे की कीमत चुकाई युवती

बताया गया कि युवती और विशाल दागा के बीच फेसबुक पर करीब छह महीने से बातचीत हो रही थी। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर भी साझा किए और मिलने का फैसला किया। 4 मई को पटना में उनकी मुलाकात हुई। दोनों ने रूपसपुर इलाके के एक होटल में कमरा लिया और जेपी गंगा पथ घूमने चले गए।रात करीब 11 बजे दोनों होटल लौटे। लेकिन अगली सुबह युवती की आंख खुली तो युवक नदारद था। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा। युवती के पास होटल का किराया चुकाने और वापस लौटने तक के पैसे नहीं बचे थे। उसने होटल प्रबंधन की मदद से पुलिस को सूचना दी।

बाद में युवती ने परिजनों से संपर्क कर पैसे मंगवाए और पुलिस जांच में सहयोग का भरोसा दिलाते हुए नेपाल लौट गई। पुलिस मामले (Patna Crime News) की छानबीन कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

Read Also: Car Driving Tips: सड़क पर अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए जरूरी कार ड्राइविंग टिप्स, हर ड्राइवर को पता होने चाहिए ये नियम

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment