Patna Fire News: पटना के रिहायशी इलाके में टेंट गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

On: Sunday, December 14, 2025 9:42 AM
Patna fire news

Patna Fire News: पटना के दानापुर इलाके में शनिवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक रिहायशी क्षेत्र में स्थित महाराजा टेंट और इवेंट मैनेजमेंट के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। आग की ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।

Patna Fire News: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बाइक ब्लास्ट से बिगड़े हालात

प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, गोदाम के अंदर खड़ी एक बुलेट बाइक में अचानक आग लग गई, जिसके बाद तेज धमाके के साथ बाइक फट गई। इस धमाके ने आग को और भड़का दिया, जिससे पूरा गोदाम उसकी चपेट में आ गया। गोदाम में मौजूद टेंट-पंडाल, सोफा सेट, क्रॉकरी और अन्य ज्वलनशील सामान ने आग को विकराल रूप दे दिया।

रूपसपुर थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल

घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुरा विजयनगर, लेन नंबर-6 की है। रिहायशी इलाके में आग की खबर मिलते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कई परिवारों ने आग फैलने की आशंका को देखते हुए जरूरी सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया। पूरे इलाके में चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। मौके पर दमकल विभाग की पांच गाड़ियां पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में दमकल कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि गोदाम में रखा ज्वलनशील सामान लगातार आग को हवा दे रहा था।

कोई जनहानि नहीं, लेकिन नुकसान भारी

इस भीषण हादसे में राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, आर्थिक नुकसान लाखों रुपये में आंका जा रहा है। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद रिहायशी इलाकों में बिना सुरक्षा मानकों के संचालित गोदामों को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Read Also: Pawan Singh: हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी देने के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक और ऑडियो वायरल

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment