Patna Junction: देश के अलग-अलग हिस्से से महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों की भिड़ अभी भी उसी प्रकार नजर आ रही है. बिहार के पटना जंक्शन पर ऐसे ही यात्रियों का बवाल देखने को मिला है जहां महाकुंभ जाने के लिए अब लोग बेकाबू हो गए हैं और कुछ भी सोच समझ नहीं रहे हैं. इससे पहले मधुबनी में इस तरह की तोड़फोड़ हो चुकी है और अब पटना जंक्शन (Patna Junction) पर भी यात्रियों का यही मंजर देखने को मिला है.
पटना जंक्शन पर नजारा ऐसा है कि वहां पांव रखने की भी जगह नहीं है. जैसे ही ब्रह्मपुत्र मेल प्लेटफार्म आई तो ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों की अफरा तफरी मच गई. पहले से ही ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी थी और लोग गेट खोलने को तैयार नहीं थे. इसी बीच बाहर इंतजार कर रहे हैं यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया.
Patna Junction: गुस्साए यात्रियों ने की तोड़फोड़
ट्रेन में इतनी ज्यादा भीड़ थी कि अंदर बैठे यात्रियों ने गेट ही नहीं खोला. इसके बाद यह देखने को मिला कि बाहर इंतजार कर रहे यात्री गुस्सा हो गए और बंद गेट और शीशे पर ही ताबड़तोड़ हाथों से हमला करना शुरू कर दिया, जिस कारण वहां गेट के पास के हिस्से में बड़ा सा छेद हो गया. हालांकि इसके बावजूद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो और कोई विकल्प नहीं बचा था. आपको बता दे कि कुंभ जाने वाले कई ऐसे यात्री हैं जो बिना टिकट ट्रेन (Patna Junction) में चढ़ जा रहे हैं और इस तरह की हरकत कर रहे हैं.
साथ ही साथ वह अन्य यात्रा करने वाले लोगों को भी काफी ज्यादा परेशान कर रहे हैं जिस कारण उन लोगों को परेशानी हो रही है, जिन लोगों ने रिजर्वेशन कराया है और उनके पास टिकट है. लोगों की शिकायत है कि बिना टिकट के लोग एसी और स्लीपर कोच में घुस जा रहे हैं. उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. रेलवे द्वारा भले ही स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है लेकिन उनके अनुमान से ज्यादा भीड़ हो जा रही है, इसलिए परेशानी हो रही है.
पूर्णिमा तक नहीं मिलेगी भिड़ से राहत
आपको बता दे कि इससे पहले अमावस्या और अब 12 फरवरी को होने वाले पूर्णिमा पर कल्पवास और माघ महीना पूरा होने के उपलक्ष पर लोग स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं यानी कि यह स्पष्ट है की पूर्णिमा तक भिड़ से राहत नहीं मिलने वाली है. यानी कि सिर्फ पटना जंक्शन (Patna Junction) पर ही नहीं देश के कई स्टेशनों पर यही नजारा देखने को मिलेगा. ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ जाने की सोच रहे हैं तो एक बार अपने फैसले पर जरूर विचार करें. भले ही हालात को काबू में रखने के लिए रेल पुलिस और आरपीएफ कोशिश कर रही है. इसके बावजूद भी लोग संभल नहीं पा रहे हैं.
Read Also: Patna Police: पटना के 500 पुलिस अधिकारियों पर FIR के आदेश, इस मामले में SSP ने की बड़ी कार्रवाई
1 thought on “Patna Junction: गेट नहीं खोला तो लोगों ने तोड़ डाला शीशा, महाकुंभ की बेकाबू भिड़ का पटना जंक्शन पर दिखा बवाल”