Patna Police: पटना के 500 पुलिस अधिकारियों पर FIR के आदेश, इस मामले में SSP ने की बड़ी कार्रवाई

Patna Police: पटना के एसएसपी अवकाश कुमार लगातार अपने कई बड़े-बड़े फैसलों को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं और एक बार फिर से उन्होंने एक ऐसा फैसला सुनाया है जिससे पुलिस महकमे में यह चर्चा का विषय बन चुका है. अवकाश कुमार ने सोमवार को पूरे जिले के थाना अध्यक्ष, एसडीपीओ और एसपी के साथ क्राइम मीटिंग की. इस मीटिंग में सभी सिटी एसपी भी मौजूद रहे.

आपको बता दे की मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लेने के बाद एसएसपी अवकाश कुमार ने यह पाया कि कई ऐसे मामले हैं जो अभी भी लंबित है जिनके इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर का ट्रांसफर हो गया है लेकिन संबंधित केस को अभी तक थाने में किसी को भी हैंड ओवर नहीं किया गया है जिसे लेकर उन्होंने न केवल नाराजगी जाहिर की है. बल्कि 500 पुलिस (Patna Police) अधिकारियों की लिस्ट बनाकर गांधी मैदान थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज करने का भी आदेश दिया है.

Patna Police: ये है पूरा मामला

पटना के एसएसपी अवकाश कुमार द्वारा मीटिंग में इस बात का भी खुलासा हुआ कि कई ऐसे थाने हैं जहां मालखाना के चार्ज में वही अफसर है जिन का तबादला हो गया है. अधिकारी देना भी चाहता है तो कोई अधिकारी चार्ज नहीं लेना चाहता जिस कारण माल खाने का रखरखाव या उसमें जपती या निकासी का मेंटेनेंस सही ढंग से नहीं हो पाता है. इसके लिए पटना एसएसपी द्वारा आदेश दिया गया है कि जो थानेदार है वह खुद माल खाने का प्रभार ले या फिर थाने की किसी पुलिस (Patna Police) अधिकारी को यह प्रभार लेने के लिए कहे. इस बात का जितना जल्दी हो सके तुरंत पालन किया जाए.

जनवरी में आपराधिक मामलों में आई कमी

पटना एसएसपी द्वारा रखी गई क्राइम मीटिंग में न केवल उन पुलिस अधिकारियों पर एक्शन लिया गया जो सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं बल्कि इस बात का भी पता चला कि पटना जिले (Patna Police) में 80 कुर्की के मामले अभी भी लंबित पड़े हैं. कोर्ट ने कुर्की का वारंट भी जारी कर दिया है जिसे लेकर 7 दिन में इस वारंट की तामील करने का आदेश संबंधित थाना अध्यक्ष को दे दिया गया है.

दिसंबर के मुकाबले जनवरी महीने में समीक्षा करने पर यह पाया गया है कि आपराधिक मामलों में कमी आई है जिसमें हत्या, चोरी, बाईक चोरी या कई अन्य तरह के अपराध शामिल है जिसमें कमी देखने को मिली.

Read Also: Bihar Land Survey: एक बार फिर बिहार में रुका जमीन सर्वे का काम, 21 फरवरी तक बंद करने का नीतीश कुमार ने दिया आदेश

1 thought on “Patna Police: पटना के 500 पुलिस अधिकारियों पर FIR के आदेश, इस मामले में SSP ने की बड़ी कार्रवाई”

Leave a Comment