Patna Kidnapping Case: बिहार की राजधानी पटना के अगम कुआं से एक युवक अपराहन किया गया था. अपराहन हुए युवक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बिहटा से बरामद कर लिया है. मौके पर तीन किडनैपर (Patna Kidnapping Case) भी मौजूद थे. जिसकी गिरफ्तारी पुलिस ने किया है. अपराधियों के द्वारा युवक के परिजनों से 10 लाख की फिरौती की मांग की गई थी.
आधा दर्जन लोग हुए नामजद
यह घटना (Patna Kidnapping Case) बिहार का राजधानी पटना के आगे हुआ क्षेत्र की है. जहां 26 फरवरी की देर रात हाउसिंग कॉलोनी बोर्ड निवासी हरे राम दिवाकर को अगवा किया गया था. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस घटना को लेकर अगवा युवक की पत्नी प्रीति शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में आधा दर्जन लोगों को नामजद किया था.
बिहटा के होटल से हुआ युवक बरामद
शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया. छानबीन (Patna Kidnapping Case) के दरमियान पुलिस को अपराधियों का लोकेशन बिहटा मिला. लोकेशन के आधार पर पुलिस ने थाना प्रभारी संतोष कुमार की नेतृत्व में एक होटल में छापेमारी कर गुरुवार की देर रात युवक को सकुशल बरामद कर लिया. किडनैपर्स ने युवक को अगवा कर पहले पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया लेकर गए थे. उसके बाद वहां से बिहटा लेकर चले गए. किडनैपर्स ने युवक से कहा था कि पुलिस को प्रयागराज कुंभ जाने की बात बताना.
तीन किडनैपर्स हुए गिरफ्तार
एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि टीम ने 24 घंटे के अंदर अपराहन हुए व्यक्ति को बरामद कर लिया है वहीं उन्होंने बताया कि घटना का कारण लेनदेन का विवाद है. इस किडनैपिंग के मामले में पुलिस ने बेगूसराय के अमित कुमार, मनेर के मनीष राज, और मुजफ्फरपुर के अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही तीन मोबाइल और एक सोने का लॉकेट भी बरामद हुआ है. अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.