Patna Metro Starting Date: पटना में मेट्रो (Patna Metro) का काम काफी तेजी से चल रहा है और लोगों को बहुत जल्द ही मेट्रो की सुविधा का लाभ मिलने वाला है. आपको बता दे की बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने इस बारे में चर्चा करते हुए यह बताया है कि लगातार पटना मेट्रो (Patna Metro) का जो प्रोजेक्ट है, उसकी समीक्षा हो रही है. फिलहाल फर्स्ट फेज पर काफी तेजी से काम चल रहा है, जहां पटना के साथ-साथ भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा इन चार बड़े शहरों को भी मेट्रो के लिए नामित किया गया है. पटना मेट्रो के शुरू होने के बाद लोगों को आवाजाही में काफी सहूलियत होगी.
इस दिन से चालू होगा Patna Metro
भाजपा विधायक और नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने यह बताया है कि पहले स्टेज का काम काफी तेजी से चल रहा है. मलाही पकड़ी से बस स्टैंड तक इसकी कनेक्टिविटी होगी. पीसी वन और पीसी 2 को पहले चरण में पूरा करने का प्लान है. उसके बाद पीसी 3 और पीसी 4 को लेकर अलग-अलग स्टेज पर काम होगा और यह संभावना जताई गई है कि मई 2025 तक यह काम पूरा हो सकता है.
मेट्रो सेवा शुरू होने से लोगों को आने जाने में तो सुविधा होगी ही, साथ ही साथ शहर में रोज घंटों लगने वाले जाम से भी लोगों को अब राहत मिलेगी. मंत्री ने बताया है कि मेट्रो का पूरा नेटवर्किंग बनाने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि लोगों को यात्रा करने में आसानी हो.
तेजी से चल रहा काम
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो (Patna Metro) के प्रायोरिटी कॉरिडोर को मई 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है. तकनीकी चीजों का समाधान कर और इसे सही समय तक पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. आपको बता दे की पटना मेट्रो (Patna Metro) के विस्तारी कारण में 20-20 शेयर राज्य सरकार का होगा. वहीं 20 फ़ीसदी केंद्र सरकार देगी. इसी प्रकार जायका की ओर से भी 60% की फंडिंग हो रही है. उन्होंने बताया है कि प्रोजेक्ट तय होने के बाद काम तेजी से चल रहा है.
1 thought on “इस दिन से चालू होगी Patna Metro, सामने आ चुकी है रूट लाइन”