Patna New Zone : पटना को 4 आंचल में बांटने की मांग हुई पूरी, जानिए इससे आम लोगों को क्या होंगे फायदे

Patna New Zone : बिहार की राजधानी पटना का पटना सदर अंचल क्षेत्रफल एवं जनसंख्या की दृष्टिकोण से काफी बड़ा है. जिसकी वजह से अंचल (Patna New Zone) के राजस्व कार्य को समय से करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं राजस्व प्रशासन को सुदृढ़ तथा आमजन के लिए संवेदनशील बनाने के लिए पटना सदर अंचल को चार अंचलों में विभाजित करने को लेकर बिहार सरकार से मंजूरी मिल गई थी.

पर यह अंचल (Patna New Zone) कब से काम करेंगे इसका निर्णय राजस्व और भूमि सुधार विभाग को तय करना था. आपको बता दे कि अब पटना सदर अंचल क्षेत्र को बांट कर पाटलिपुत्र आंचल, पटना सिटी आंचल, एवं दीदारगंज आंचल के नाम से नए आंचल अस्तित्व में आ गए हैं.

राजस्थान भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने बताया कि पटना सदर अंचल के साथ अब नवगठित (Patna New Zone) पाटलिपुत्र आंचल, पटना सिटी आंचल और दीदारगंज आंचल अस्तित्व में आ गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि सभी अंचलों के डेटाबेस को उन अंचलों के नाम पर ऑनलाइन कर दिया गया है. सभी अंचलों के लिए अंचल अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों के पदस्थापन की कार्रवाई चल रही है. जय सिंह ने यह भी बताया कि उपरोक्त निर्णय पटना के जिला अधिकारी और प्रमंडलीय आयुक्त के प्रस्ताव के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा लिया गया है.

किस अंचल में आएंगे कौन से थाने

नए अंचलों (Patna New Zone) के गठन के बाद अब पटना सदर अंचल के अंतर्गत बुद्ध कॉलोनी, कोतवाली, श्रीकृष्णा पुरी, जक्कनपुर, गांधी मैदान, पीरबहोर, कदम कुआं, कंकड़बाग, पत्रकार नगर और सचिवालय थाना के क्षेत्र रहेंगे. वही पाटलिपुत्र आंचल (Patna New Zone) के अंतर्गत दीघा, राजीव नगर, पटना हवाई अड्डा, पाटलिपुत्र, शास्त्री नगर एवं गर्दनीबाग थाना के क्षेत्र रहेंगे. पटना सिटी आंचल में बहादुरपुर, सुल्तानगंज, आलमगंज, खाजकेला चौक, माल सलामी, मेहंदी गंज एवं अगम कुआं थाना क्षेत्र रहेंगे और दीदारगंज आंचल में दीदारगंज नदी और बाईपास थाना के क्षेत्र रहेंगे.

नए अंचलों से लोगों को क्या होगा फायदा

मौजूदा समय पटना शहर का लगभग पूरा हिस्सा सदर अंचल के अंतर्गत ही आता था. इस कारण किसी भी छोटे-बड़े कार्य को लेकर लोगों को अंचल कार्यालय कुम्हरार जान ना होता था. पाटलिपुत्र या दीघा से इस ऑफिस तक पहुंचने में लोगों को जाम के दौरान घंटे भर से भी अधिक का समय लग जाता था. अब पाटलिपुत्र में ही अंचल कार्यालय के कार्यरत होने के बाद लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी. बड़ी आबादी होने के कारण सदर अंचल में कार्यरत कर्मचारी को भी काम को समय से करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. सरकार की इस फैसले के बाद अब लोगों को काम करवाने और कर्मचारियों को कम करने में सहूलियत होगी.

Read Also : Anant Singh Arrested: 14 दिन के लिए अनंत सिंह को भेजा गया जेल, पुलिस रेड से पहले कोर्ट में किया सरेंडर

1 thought on “Patna New Zone : पटना को 4 आंचल में बांटने की मांग हुई पूरी, जानिए इससे आम लोगों को क्या होंगे फायदे”

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर