Patna News: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार की रात ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर डेढ़ करोड़ रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चोरों ने घर में रखे लाखो रुपए कैश और सोने- चांदी के गहने पर हाथ साफ किया. जिस दौरान यह घटना (Patna News) हुई उस वक्त घर में कोई नहीं था. कारोबारी दिलीप कुमार अपने परिवार के साथ शादी में गए हुए थे.
जब अगले दिन शुक्रवार को सुबह परिवार वाले शादी से लौटे तो घर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए जिसके बाद घर वालों ने पुलिस को सूचना दी. बिजनेसमैन दिलीप कुमार सिंह का ट्रांसपोर्ट समेत कई तरह का बिजनेस है जो उस घर में अपनी पत्नी, बच्चे और मां के साथ रहते हैं. उनके घर में दो मेड भी आती है. अगर जरूरत पड़ी तो पुलिस उनसे भी पूछताछ करेंगी.
Patna News: ये है पूरा मामला
बताया गया कि वारदात के वक्त जब घर में कोई नहीं था तब घर में चोर छत के रास्ते सीढी़ के गेट की कुंडी तोड़कर घुसे और घर की सारी अलमारी को तोड़ दी. चोरों (Patna News) ने करीब 55 लाख रुपए कैश के साथ एक से डेढ़ किलो सोना- चांदी का गहना गायब कर दिया. जो गहने चोरी हुए हैं वह पुश्तैनी और गिफ्ट में मिले थे जिसमें घर की अन्य महिलाओं के गहने भी शामिल थे जिसकी कीमत लगभग एक करोड रुपए आंकी गई है. पीड़ित दिलीप कुमार अपने भतीजी की शादी मे गए थे जिस कारण पूरा परिवार फंक्शन में शामिल होने के लिए पहुंचा था और जब वापस आए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
जांच में जुटी है पुलिस
फिलहाल फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार द्वारा यह बताया गया है कि पीड़ित बिजनेसमैन दिलीप कुमार सिंह ने इस पूरी घटना (Patna News) को लेकर लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस द्वारा उन्हें समान की सूची तैयार करने को कहा गया है और जैसे ही शिकायत मिलेगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी.