Patna News: नवरात्रि के पहले ही दिन पटना सिटी (Patna News) में एक बहुत बड़़ा हादसा हो गया है जहां स्नान करने के दौरान तीन युवक गंगा नदी में बह गए जिसमें से एक की मौत हो गई. हालांकि जैसे तैसे दूसरे युवक को बचा लिया गया लेकिन अभी भी तीसरे युवक की हालत नाजुक बताई जा रही हैं. स्थानीय गोताखोर ने मौके पर तुरंत पहुंचकर तीनों युवक की तलाश करनी शुरू की जिसमें वह कामयाब भी रहे लेकिन एक युवक की गंगा में डूबने से पहले ही मौत होती हो चुकी थी.
यह पूरा मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के गोप घाट का बताया जा रहा है. दरअसल दुर्गा पूजा के लिए तीनों युवक गंगाजल और मिट्टी लेने पहुंचे थे, तभी यह हादसा हुआ.
इस तरह हुआ हादसा
आपको बता दे कि यह हादसा जब हुआ उसके बाद गोताखोर और पुलिस ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए जैसे तैसे दो लोगों को सुरक्षित बचाया लेकिन एक व्यक्ति की डूबने के कारण मौत हो गई. इसी के बाद लोगों को सर्तक किया गया है कि बढ़ते गंगा के जलस्तर में इस तरह की गलती ना करें. वही पटना (Patna News) के बाद सहरसा में भी पोखरा के पास खेल रहे दो बहनों की डूबने से मौत हो गई है. खेलने के दौरान छोटी बहन का पांव फिसल गया जिसके कारण वह डूबने लगी और उसे डूबता देख जब दूसरी बहन ने उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी पानी में बह गई.
तुरंत पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि आज नवरात्रि के पहले दिन पटना (Patna News) के विग्रहपुर से दर्जनों की संख्या में युवक गंगा स्नान करने पहुंचे थे. उसमें से तीन युवक ऐसे थे जिन्हें गंगा की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाया और देखते ही देखते तीनों पानी में बहने लगे जैसे ही तीनों को डूबता देख लोगों ने शोर मचाया तो वहां भिड़ इकट्ठा हो गई और गोताखोरों ने तीन में से एक युवक को किसी तरह बाहर निकाल कर सुरक्षित बचा लिया. जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तुरंत पुलिस वहां पर पहुंची और बाकी के बच्चे दो लोग युवकों को भी गोताखोरों द्वारा बाहर निकल गया जिसमें से एक की मौत हो गई थी.