Patna News: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का आतंक चरम पर है। अपराधी अपनी गतिविधियों से लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। जब तक पुलिस एक मामले की खुलासा करती है तब तक अपराधी एक नई घटना को अंजाम दे देते हैं। इसी बीच एक मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना से आती है। जहां अपराधियों ने एक महिला को गोली मारी है। घायल महिला को आनन-फानन में पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पटना के बुद्धा कॉलोनी में महिला को मारी गई गोली
यह मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के उत्तरी मंदिर में हुई है। जहां बीती रात रविवार को बाइक सवार तीन युवकों ने महिला को गोली मारी है। अपराधियों के इस कांड (Patna News) के शिकार सोनी निषाद जदयू नेत्री बताई जा रही हैं। उनके हाथ और सीने में गोली लगी है। गोली लगने के बाद सोनी देवी बेहोश होकर गिर गई। इसके बाद महिला को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जदयू नेत्री सोनी देवी पर हमला
इस घटना की खबर (Patna News) मिलते ही बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला अवैध शराब के धंधे का कारोबार करती है। साथ ही इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
वही इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है की पुरानी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं कुछ लोग का आरोप है की शराब माफिया द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों को गिरफ्तार करें।
Read Also: Lalu Yadav: दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हो सकते हैं लालू यादव, जगदानंद सिंह से हुई खास मुलाकात