Patna News: दानापुर में बेलगाम थार ने 7 लोगों को कुचला, मौके पर एक की मौत

On: Thursday, January 8, 2026 9:09 AM
Patna News

Patna News: राजधानी पटना से सटे दानापुर में एक ऐसा खौफनाक नजारा देखने को मिला जिसे देखकर हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई. दरअसल दानापुर में एक बेलगाम थार गाड़ी ने आधा दर्जन से भी ज्यादा लोगों को कुचल दिया जिसमें एक व्यक्ति के मौत की जानकारी भी सामने आई है. इस पूरी घटना के बाद लोग इतने ज्यादा आक्रोषित हो गए कि धार में आग लगा दी.

जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली पुलिस ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. दरअसल यह पूरा मामला दानापुर के गोला रोड का बताया जा रहा है जहां बुधवार की रात तेज रफ्तार वाली थार ने राह चलते सात लोगों को कुचल दिया जिसमें एक महिला समेत चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. सभी को फिलहाल पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Patna News: नशे में धुत था कार चालक

इस घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति नशे में पूरी तरह से धुत था. इस घटना को अंजाम देने से पहले कार चालक ने पहले ही कई गाड़ियों को टक्कर मारी जिससे बचने के लिए भागने के दौरान उसने सड़क पर चल रहे कई लोगों को कुचल दिया. इस पूरी घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी माहौल हो गया.

हालांकि आक्रोषित लोगों ने जो थार में आग लगाई, उस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. दरअसल आग इतनी ज्यादा गंभीर थी कि वहां आसपास के अपार्टमेंट को भी खाली कराया गया. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

थार चालक की तलाश जारी

इस पूरी घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस बल की तनाती की गई है ताकि स्थिति पर पूरी तरह से अपनी नजर रखी जा सके. साथ ही साथ पुलिस ने वाहन चालक की तलाश भी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इस घटना के तुरंत बाद थार चालक वहां से फरार हो गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक जैसे ही यह घटना हुई मौके से कार चालक नौ दो ग्यारह हो गया. इसके बाद आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल इस पूरी घटना के बाद गोला रोड के इलाके में दहशत का माहौल नजर आ रहा है.

Read Also: Hijab Controversy: हिजाब विवाद के 23 दिन बाद नुसरत परवीण ने ज्वाइन की नौकरी, 31 दिसंबर को बढ़ाई गई थी डेट

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment