Patna News: पटना पुलिस (Patna Police) को इस वक्त एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां रूपसपुर थाने की पुलिस ने दीघा थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑटो लिस्टेड गैंग के सदस्यों के निशानदेही पर चोरी के सामान बरामद करने पहुंची थी, लेकिन वहां तो कुछ और ही पाया गया. पुलिस को छापेमारी के दौरान घर से बम बनाने का सामान मिला, जहां मौके से पुलिस (Patna Police) ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है.
दरअसल रूपसपुर थाने की पुलिस गेट नंबर 71 स्थित रघुवीर महतो के घर पहुंची थी, जहां तीसरे माले पर पुलिस को चौंकाने वाली चीज मिली, जहां 35 जिंदा कारतूस, पोटेशियम नाइट्रेट का एक खाली और एक भरी डिब्बा सुतली चारकोल समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए. इसके बाद पुलिस के भी होश उड़ गए.
कुछ और ढूंढने पहुंची थी Patna Police
दरअसल दीघा थाना क्षेत्र में रूपसपुर थाने की पुलिस रघुवीर महतो के लड़के मिथिलेश महतो को खोजने पहुंची थी, लेकिन पुलिस को यह बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उन्हें इस तरह की चीज घर में मिलेगी. पुलिस (Patna Police) को चारकोल पाउडर, चारकोल पेंट के डिब्बे में रखा हुआ मिला. साथ ही साथ बॉडी प्रोटेक्टर जैसा कपड़ा और एक आर्मी कलर का कपड़ा मिला है. फिलहाल पुलिस ने पवन महतो को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें उसे जांच करने के लिए बुलाया गया है. फिलहाल सभी बिंदुओं पर पुलिस की जांच चल रही है और छानबीन जारी है.
यह कोशिश जानने की हो रही है कि आखिर कौन-कौन से लोग इसमें शामिल है. जब इस बारे में घर की मालकिन चंदा देवी से बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया कि मेरे मंझले बेटे को पुलिस पकड़ कर ले गई है. दो दिन पहले बड़े बेटे के साथ रूपसपुर के दो लड़के सामान लेकर आए थे. बड़े बेटे के कमरे से गोली और जैकेट मिला है. बड़ा बेटा पिछले 8 साल से अलग रह रहा है. मकान मालकिन अपने मंझले और छोटे बेटे के साथ रहती है.
इन पहलुओं पर होगी जांच
मकान मालकिन का कहना है कि जो बेटा निर्दोष था, पुलिस (Patna Police) उसे ही गिरफ्तार कर लेकर चली गई जो भोपाल में जीएनएम की ट्रेनिंग करता है. बड़ा लड़का मिथिलेश है, वही सामान रखवाया था जिस दिन सामान लेकर आया था उस दिन भी पूछा गया कि क्या है लेकिन उसने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी. फिलहाल पुलिस इस बारे में अपने स्तर से हर ओर छानबीन कर रही है और आखिरकार इन चीजों के अलावा वह और किस तरह के काम में शामिल है इस बात का भी पता लगाया जा रहा है और इसमें कौन-कौन लोग शामिल है, इसका भी अभी पता लगाना बाकी है.