Patna Prakash Parv: पटना साहिब में शुरू हुई प्रकाश पर्व की तैयारी, मुफ्त बस की रहेगी सुविधा

On: Tuesday, December 23, 2025 10:39 PM
Patna Prakash Parv

Patna Prakash Parv: सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह महाराज का 359 वां प्रकाश उत्सव बड़े ही धूमधाम से पटना साहिब में मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है. गुरु नानक देव जी के जन्म दिवस पर प्रकाश पर्व के रूप में हर साल से मनाया जाता है, जहां कार्तिक पूर्णिमा के दिन इस पर्व की शुरुआत होती है, जो 2 दिन तक चलता है. 48 घंटे तक गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ किया जाता है और शोभा यात्रा निकाली जाती है. इस दौरान लंगर का भी आयोजन होता है, जिसमें हजारों लाखों लोग प्रसाद ग्रहण करने आते हैं और इस बार भी इस पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है.

Patna Prakash Parv: सरकार ने कर लिया प्रबंध

इस बार प्रकाश पर्व में देश-विदेश से आने वाले सिक्ख श्रद्धालु के लिए नीतीश सरकार ने व्यापक प्रबंध किया है. पहली बार देखा जा रहा है कि गुरुद्वारा में काउंटिंग मशीन लगाई गई है जिसके माध्यम से यह पता चलेगा कि कितने श्रद्धालु पटना साहिब पहुंचे हैं. साथ ही साथ पटना से राजगीर के लिए बस यात्रा को मुफ्त करने का फैसला किया गया है. पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद द्वारा बताया गया कि इस प्रकाश पर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है.

28 दिसंबर तक 6 दिन लगातार मुफ्त बस सेवा लागू होगी. सरकार का मानना है कि इस बार बड़ी संख्या में सिक्ख समुदाय के लोग पटना साहिब पहुंचेंगे जहां उनके ठहरने, साफ सफाई, पेयजल, शौचालय और चिकित्सा संबंधी सुविधा की पूरी व्यवस्था की गई है.

भारी संख्या में पुलिस होंगे तैनात

प्रकाश पर्व को लेकर पुलिसकर्मी भी सुरक्षा को लेकर तैनात होंगे, जहां पुलिस निगरानी, इसलिए होगी ताकि बाहर से आने वाले सिक्ख श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. प्रकाश पर्व को लेकर जो तैयारी चल रही है, वह अब अपने अंतिम चरण में है जहां कई सिक्ख श्रद्धालु ऐसे हैं, जिन्होंने अब धीरे-धीरे पटना पहुंचना शुरू कर दिया है जहां इस बार यह प्रकाश पर्व और भी ज्यादा ऐतिहासिक होने जा रहा है.

Read Also: Thawe Durga Mandir Chori Kand: थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड का 7 दिन में खुलासा, यूपी के गाजीपुर से पकड़ा गया मुख्य आरोपी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment