Patna Richest Person: आज के समय में अक्सर अखबार में भारत और एशिया के सबसे रईस इंसान के बारे में कुछ ना कुछ हमेशा पढ़ने को मिलता है. इसके बारे में जानने को लोग भी काफी इच्छुक रहते हैं, पर आज हम बिहार की राजधानी पटना के सबसे अमीर व्यक्ति (Patna Richest Person) की बात कर रहे हैं जो कि वेदांता ग्रुप के मालिक है. यह व्यक्ति इसलिए भी खास है क्योंकि इन्होंने कभी कॉलेज में जाकर पढ़ाई नहीं की और इन्होंने कबाड़ के काम के साथ शुरुआत की थी और आज उनका नेटवर्थ 14000 करोड़ के भी पार पहुंच चुका है.
ये है Patna Richest Person
पटना के सबसे अमीर व्यक्ति (Patna Richest Person) वेदांता ग्रुप के मालिक अनिल अग्रवाल है जिनकी जन्म भूमि पटना है. उनकी शुरुआती पढ़ाई पटना के मिलर स्कूल से हुई लेकिन बाद में आर्थिक तंगी के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी जिस उम्र में लोग अपने मां-बाप से काफी कुछ मांग करते हैं, उस उम्र में अनिल अग्रवाल ने कुछ जरूरी सामान लेकर अपने घर को छोड़ दिया और अपने सपनों को पंख देने के लिए मुंबई चले गए
लेकिन उन्हें इतनी जल्दी सफलता नहीं मिली. 9 कंपनियों में कई ऑफिस असफलताओं के बाद आखिरकार उन्हें अपने दसवीं वेंचर के साथ केबल प्रोडक्शन में कामयाबी मिली और यही से वेदांता की शुरुआत के लिए रास्ता बना.
इतने करोड़ के हैं मालिक
1970 के बीच में अनिल अग्रवाल ने अपने कारोबारी सफर की शुरुआत कर दी थी और फिर 1976 में उन्होंने वेदांता लिमिटेड की नींव रखी और देखते ही देखते कुछ ही सालों में उनकी यह कंपनी बहुत बड़े पैमाने पर आगे बढ़ने लगी, फिर उन्हें मेटल किंग कहां जाने लगा. 1986 में उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग में कदम रखा और स्टरलाइट इंडस्ट्री की शुरुआत की और कुछ ही सालों में स्टरलाइट देश की पहली प्राइवेट सेक्टर कॉपर स्मेल्टर और रिफाइनरी बन गई.
आज भारत के साथ-साथ विदेश में भी अनिल अग्रवाल ने अपने कारोबार को फैलाया है. 2021 से 2022 तक वेदांता का टर्नओवर 1 लाख 3192 करोड रुपए तक पहुंच गया था. अनिल अग्रवाल (Patna Richest Person) की अगर नेटवर्थ की बात करें तो साल 2024 में उनकी नेटवर्थ 14790 करोड रुपए है.