Patna Road Accident: बख्तियारपुर- मोकामा फोरलेन पर कंटेनर से टकराई गाड़ी, पिता- बेटी की दर्दनाक मौत; 4 घायल

On: Sunday, January 11, 2026 10:14 AM
Patna Road Accident

Patna Road Accident: राजधानी पटना से सुबह-सुबह दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां पटना में बख्तियारपुर- मोकामा फोरलेन पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस कारण तीन गाड़ियां आपस में इतनी बुरी तरह टकराई कि पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि पिता का सर चूर-चूर हो गया. वहीं बेटी का सिर धर से अलग हो गया. साथ ही साथ वहां मौजूद स्कॉर्पियो का भी बुरा हाल था, जिसकी छत उड़ गई. वहीं इस घटना में पत्नी- बेटे समेत चार लोग बुरी तरह घायल बताए जा रहे हैं.

Patna Road Accident: हादसे में पिता- बेटी की मौत के साथ 4 घायल

यह हादसा बाढ़ के अथमलगोला के फुलेलपुर गांव के पास का है. आपको बता दें कि शनिवार रात स्कॉर्पियो से आगे एक कंटेनर जा रही थी जिसका टायर अचानक फट गया और वो वहीं पर रुक गया, तभी पीछे चल रही स्कार्पियो अचानक कंटेनर से जाकर टकरा जाती है और अचानक स्कॉर्पियो के पीछे से टकराने से उसके पीछे आ रही क्रेटा कार भी टकरा गई.

फिलहाल इस घटना में घायल हुए चार लोगों को भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे में मारे गए पिता- पुत्री की पहचान बैंक कर्मी अनुपम कुमार और उनकी बेटी आस्था के रूप में हुई है. यह हादसा इतना ज्यादा गंभीर था कि टक्कर के बाद स्कॉर्पियो कि ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से उड़ गया. दरअसल इस गाड़ी में सवार होकर परिवार फरीदाबाद जा रहा था लेकिन घने कोहरे ने एक परिवार की जीवन लीला समाप्त कर दी.

क्रेन की मदद से निकाली गई बॉडी

यह हादसा इतना ज्यादा गंभीर था कि महिला का सिर धर से अलग होने के बाद कहीं दूर चला गया, जो काफी देर खोजने के बाद मिला. काफी मशक्कत करने के बाद पिता और पुत्री की डेड बॉडी को क्रेन से निकाला गया. हादसे के लगभग आधे घंटे बाद क्रेन से मंगवाई गई और दोनों गाड़ी को फोरलेन के किनारे किया गया.

दरअसल शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर स्कॉर्पियो में फंसा था, जिसके बाद क्रेन में रस्सी बांधकर बॉडी को उसमें लाया गया. इस पूरी घटना के बाद फोरलेन पर करीब 1 किलोमीटर तक लंबी गाड़ियों की लाइन लग गई जहां आधे घंटे की मशक्कत के बाद फिर सुचारू रूप से ट्रैफिक को चालू किया गया.

Read Also: Bihar Weather: कोहरे की चपेट में बिहार, शीतलहर को लेकर 16 जिलों में अलर्ट जारी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment