Patna School Closed: बिहार में बढ़ती ठंड को लेकर राजधानी पटना के डीएम ने अब एक बहुत बड़ा कदम उठाया है, जहां पटना में आठवीं तक के स्कूल को 30 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया गया है. इससे ऊपर की कक्षाएं 10 बजे से 3 तक संचालित होगी. आपको बता दें कि अचानक प्रदेश में भीषण ठंड और तापमान की गिरावट दर्ज की गई है जिस कारण यह फैसला लिया गया है और दिसंबर तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया गया है.
इससे पहले डीएम ने 26 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया था लेकिन ठंड काफी बढ़ चुकी है, जिस कारण अब इस फैसले को 30 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.
Patna School Closed: अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत
पटना डीएम द्वारा जो फैसला लिया गया है, उससे प्री बोर्ड और बोर्ड एग्जाम पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बिहार में भीषण ठंड किस प्रकार है, आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले 24 घंटे में बिहार का औसत न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पटना में न्यूनतम तापमान गिरकर 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
वहीं कई जिलों में 9 से 10 डिग्री तक के आसपास तापमान बना हुआ है. इस कारण आम जीवन अस्त- व्यस्त हो चुका है. 29 दिसंबर तक मौसम विभाग के अनुसार ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
पूरे बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी
इस वक्त देखा जाए तो पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर सीधे बिहार के मैदानी इलाकों में देखने को मिलता है. वहीं दूसरी ओर बर्फीली पछुआ हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. यही वजह है कि इस वक्त पूरे राज्य में शीतलहर और घने कोहरे के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी है.
Read Also: Nitish Kumar: नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी ने डीएसपी को मारी टक्कर, बाल-बाल बची जान








