Patna School Closed: बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने अब लोगों का जीना मुहाल कर दिया, जिस कारण आम जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है. इस वक्त पूरे बिहार में कोहरे और शीतलहर के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है और इससे बच्चों को बचाने के लिए पटना डीएम डॉक्टर त्यागराजन एस एम ने 11 जनवरी तक कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल के साथ अन्य शिक्षण संस्थान को बंद करने का निर्देश दिया है.
डीएम के आदेश के मुताबिक कक्षा 8 से ऊपर तक के क्लास को 10:30 बजे से संचालित करने का आदेश दिया गया. साथ ही साथ 3:30 बजे के बाद किसी तरह की कोई शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी.
Patna School Closed: पटना डीएम ने ठंड को लेकर दिया निर्देश
बिहार के अधिकांश जिलों में इस वक्त रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है. कई जगह पारा इतना ज्यादा नीचे जा चुका है कि लोग घर से बाहर निकलना एक बहुत बड़ी चुनौती समझ रहे हैं. यही वजह है कि मौसम विभाग ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है. डीएम का यह नया आदेश 9 जनवरी से 11 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. हालांकि प्री बोर्ड की परीक्षा के लिए जो विशेष क्लासेस का आयोजन हो रहा है, उस पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ेगा.
11 जनवरी को फिर से समीक्षा की जाएगी उसके बाद फैसला लिया जाएगा कि इस फैसले को आगे बढ़ाना है या नहीं. पिछले कई दिनों से कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल के साथ अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद है. अगर ठंड में कमी आती है तो स्कूलों का संचालन शुरू किया जाएगा, वरना इस फैसले को आगे बढ़ाया जा सकता है.
कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी
इस वक्त बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड को लेकर मौसम विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी कर दिया है. बिते दोनों पटना का तापमान 10 डिग्री तक नीचे गिर चुका है, जिससे यह साफ समझा जा सकता है कि ठंड का कहर किस प्रकार नजर आ रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.
Read Also: Patna Weather: बिहार में जम्मू की तरह भयानक ठंड का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट








