Patna School Closed: पटना में 8 जनवरी तक आठवीं कक्षा के स्कूल बंद, कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी

On: Saturday, January 3, 2026 10:10 PM
Patna School Closed

Patna School Closed: बिहार की राजधानी पटना में लगातार भीषण ठंड और शीतलहर का प्रकोप नजर आ रहा है जिसे लेकर पटना जिला प्रशासन सख्त है. बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एस एम ने एक आदेश जारी किया है जिसके तहत पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है.

डीएम का यह फैसला कक्षा 8 तक लागू होगा. साथ ही साथ आठवीं से ऊपर जो कक्षाएं हैं, वह सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होगी. डीएम का यह आदेश सभी सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त, आंगनबाड़ी केंद्र और प्रीस्कूल पर सामान्य रूप से लागू होगी.

Patna School Closed: 8 जनवरी तक रहेंगे स्कूल बंद

डीएम के आदेश के मुताबिक ऊपरी कक्षाएं सीमित समय में चलेगी, ताकि किसी भी छात्र के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ ना हो. आपको बता दें कि इस वक्त पटना के साथ-साथ बिहार के अधिकांश जिलों में काफी कम तापमान देखने को मिल रहा है जिस कारण बच्चों के स्वास्थ्य और उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

यही वजह है कि पटना डीएम ने यह फैसला लिया है. इससे पहले पटना द्वारा पांचवी तक के स्कूल को 5 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया था, लेकिन लगातार बढ़ रही ठंड के कारण अब इस फैसले को अगले आदेश के लिए आगे बढ़ाया जा चुका है.

ठंड और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी

पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी के कारण बिहार के मैदानी क्षेत्र में इसका असर दिख रहा है और लगातार ठंड में इजाफा हो रहा है. बिहार में अधिकतम तापमान में 5-7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट नजर आ रही है और अगले दो दिनों तक शीत दिवस और घने कोहरे होने की चेतावनी जारी की गई है.

वहीं बिहार के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी और अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट नजर आ सकती है. वही पटना में कम विजिबिलिटी होने के कारण यातायात पर इसका साफ असर पड़ रहा है.

Read Also: Lalu-Rabri New Bungalow: 10 सर्कुलर रोड आवास के बाद अब बीजेपी की नजर लालू- राबड़ी के नए घर पर, स्कैम में मिली है जमीन?

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment