Patna School Closed: इस वक्त देखा जाए तो बिहार के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड नजर आ रही है, जिसका असर सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों पर दिख रहा है. इसे देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने कक्षा 5 तक के स्कूल को 5 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. जिला प्रशासन का यह फैसला सभी निजी और सरकारी स्कूल के अलावा प्रीस्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र पर लागू होगा.
साथ ही साथ पांचवी से ऊपर की जो क्लास है, वह 10:30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 3:30 बजे खत्म होगी. प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए जो स्पेशल क्लास चलाई जा रही है, उस पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
Patna School Closed: पटना में 5 जनवरी तक पांचवी तक स्कूल बंद
बिहार में बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना के जिला अधिकारी ने पांचवीं तक के स्कूल को 5 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है. दरअसल इससे पहले 2 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन लगातार तापमान में गिरावट होने के कारण फिर से बच्चों के लिए इस फैसले को आगे बढ़ाया गया. आपको बता दें कि इस वक्त पटना सहित बांका, मुजफ्फरपुर समेत कई ऐसे जिले हैं जहां ठंड का कहर सबसे ज्यादा है.
6 दिनों के लिए कोल्ड डे अलर्ट जारी
बिहार में अगले 6 दिनों के लिए मौसम विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है, जिसमें गोपालगंज, मधेपुरा, सिवान, सहरसा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और दरभंगा जैसे कई जिले हैं जहां घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. इतना ही नहीं उत्तर बिहार के कुछ जिलों में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा. इस वक्त कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात काफी प्रभावित हो रहा है और अगले 7 दिनों तक इससे राहत मिलने वाली नहीं है. 5 से 7 जनवरी के बीच राज्य के उत्तरी और दक्षिणी पश्चिमी जिलों में भी घना कोहरा छाए रहने के अनुमान है.








