Patna Traffic Route: पूरे देश भर में नवरात्रि के पावन महीने में एक अलग ही रौनक नजर आती है और अब देखा जाए तो बिहार की राजधानी पटना भी दुल्हन की तरह सज चुकी है. यही वजह है कि अगले 4 दिनों के लिए पटना में यातायात व्यवस्था बदलने वाली है और अब ट्रैफिक रूट (Patna Traffic Route) में भी बदलाव होगा. दरअसल श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक के लिए यह फैसला लिया गया है. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी वाहन, शव वाहनऔर एंबुलेंस को केवल छूट रहेगी जहां अब नए रूट को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया है, जिसे जानना आपके लिए काफी जरूरी है.
बदले गए हैं रूट
सबसे पहले अगर सगुना मोड़ की बात करें तो सगुना मोड़ (पश्चिम) से हवाई अड्डा जाने वाली जो भी छोटे वाहन है, उन्हें अब बेली रोड में रूकनपूरा, राजा बाजार ओवर ब्रिज के नीचे जगदेव पथ से बीएमपी होते हुए जाना होगा. इसके अलावा सगुना मोड़ की ओर से हरताली चौक की ओर जाने वाले छोटे वाहन को सगुना मोड़ से राजा बाजार फ्लाईओवर से ऊपर जाना होगा. डाक बंगला चौराहा से कोतवाली तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले छोटे वाहन गोरिया टोली चौक से एग्जिबिशन रोड होते हुए जा पाएंगे. इसके अलावा सगुना मोड़ से बेली रोड होते हुए दीघा, राजीव नगर और पाटलिपुत्र आदि जाने वाले जो भी छोटे वाहन है उन्हें आशियाना मोड़ से बाय आशियाना दीघा रोड होते हुए जाना होगा. दुर्गा पूजा (Patna Traffic Route) के मौके पर इन रूटों में खास तौर पर बदलाव किया गया है जिसके बारे में आवश्यक जानकारी ले.
पार्किंग की भी है व्यवस्था
अगर आप दुर्गा पूजा (Patna Traffic Route) पर कहीं घूमने निकल रहे हैं तो कोशिश करें कि चार पहिए वाहन न लेकर जाए क्योंकि भीड़भाड़ में काफी परेशानी होती है. अगर किसी परिस्थिति में आपको चार पहिए वाहन के साथ निकालना पड़ता है तो वहां पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है, जहां फ्रेजर रोड में डॉक्टर सीपी ठाकुर के आवास के स्वामी नंदन तिराहा तक और आकाशवाणी सीपी गोलंबर तक दोनों फ्लैंक में पार्किंग होगी. इसके अलावा जीपीयू गोलंबर से आर ब्लॉक चौराहा तक एक फ्लैंक में पार्किंग की सुविधा है. वही पटना साइंस कॉलेज और पटना कॉलेज मैदान में भी पार्किंग की पूरी व्यवस्था की गई है.