Patna Transformer: बिहार की राजधानी पटना में इस वक्त देखा जाए तो कई जगहों पर ट्रांसफार्मर के पास घेराबंदी की जा रही है और खास तौर पर उन जगहों को केंद्र में रखा गया है जो अतिक्रमित है या फिर उसके नीचे दुकान चल रही है. यह सुरक्षा के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है जिससे आगे नुकसान होने का डर है.
खास तौर पर ज्यादा भीड़ भाड़ वाले इलाके और बाजार में लगी ट्रांसफरों की घेराबंदी (Patna Transformer) करने का काम शुरू किया गया है ताकि भविष्य में इस कारण किसी तरह की कोई दुर्घटना को न्योता ना मिले. इतना ही नहीं ट्रांसफार्मर के पोल पर लोगों को आगाह करने के लिए डेंजर का बोर्ड भी लगाया जा रहा है.
दिया गया ये निर्देश
पटना (Patna Transformer) के कई इलाकों में देखा जाए तो लोगों को सुरक्षा के नियम बताए जा रहे हैं और आगाह किया जा रहा है कि 11000 वोट का खतरा है जिस कारण लोगों को दूरी बनाकर रहने को कहा जा रहा है. ट्रांसफार्मर के नीचे कूडा़ कचरा फेंकने पर भी रोक लगाई जा रही है और लोगों को वहां नीचे खड़ा होने से रोका जा रहा है.
इस वक्त देखा जाए तो पटना (Patna Transformer) में कई जगह यह देखा जा रहा है कि ट्रांसफार्मर के नीचे अतिक्रमण है जहां प्रशासन की मदद से कदम कुआं, बोरिंग कैनाल रोड समेत अन्य इलाकों में इसे हटाने का काम किया गया है. फिलहाल यह अभियान अशोक राजपथ इलाके में चलाया गया है.
अब नहीं होगी कोई घटना
आपको बता दे की यह फैसला खास तौर पर उन इलाकों में हुई दुर्घटना को लेकर लागू किया गया है जिस कारण काफी क्षति भी हो चुकी है. ट्रांसफार्मर के आसपास या नीचे दुकान खोलकर चलाने के कारण वहां लोगों की भीड़ हमेशा इकट्ठा रहती है और जब भी कोई अनहोनी होती है तो काफी संख्या में लोगों को नुकसान होता है. यही कारण है कि अब धीरे-धीरे उन्हें जगहों को चिन्हित करके वहां पर तेजी से काम किया जा रहा है, जिस कारण जितना हो सके लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए.