Patna Weather: बिहार में जम्मू की तरह भयानक ठंड का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

On: Thursday, January 8, 2026 10:46 AM
Patna Weather

Patna Weather: बिहार में लगातार कोहरे और शीतलहर का कहर जारी है. दरअसल पहाड़ों पर तेजी से बर्फबारी का असर अब बिहार के मैदानी क्षेत्रों पर साफ देखने को मिल रहा है, जहां पूरा बिहार भयंकर शीतलहर की चपेट में आ चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. यही वजह है कि विभाग ने पूरे बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त बिहार जम्मू में तब्दील हो गया है जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस कारण आम जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है. बुधवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Patna Weather: इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग में भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल के साथ उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में घने कोहरे के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस वक्त दक्षिण बिहार में भी भयंकर ठंड देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 7 दिनों तक पूरे बिहार में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिल सकता है लेकिन इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. बेवजह इस भयंकर ठंड में घर से बाहर निकलने से बचे.

पटना का एक्यूआई भी गंभीर

इस वक्त पटना का एक्यूआई काफी गंभीर स्थिति में है. राजधानी का एक्यूआई 255 दर्ज किया गया है जो गंभीर श्रेणी में माना जाता है. यही वजह है कि संवेदनशील व्यक्तियों को इससे सतर्क रहने की सलाह दी गई है. 0 से 50 तक का एक्यूआई अच्छा और 50 से 100 तक का मध्य माना जाता है. वही 100 से 150 का एक्यूआई खराब और 150 से 201 एक्यूआई अस्वस्थ होता है.

200 से 300 का एक्यूआई गंभीर और 300 से ऊपर का एक्यूआई सबसे खतरनाक श्रेणी में माना जाता है. बिहार में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए कई जगह पर छोटे बच्चों के स्कूल को बंद कर दिया गया है. इस वक्त रोहतास, किशनगंज और कटिहार में कक्षा 8 तक के स्कूल की छुट्टियां बढ़ा दी गई है, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर किसी तरह का कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े.

Read Also: Patna News: दानापुर में बेलगाम थार ने 7 लोगों को कुचला, मौके पर एक की मौत

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment