Patna Weather: मौसम विभाग ने इस वक्त बिहार के कई जिलों (Patna Weather) में भारी बारिश का अलर्ट के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना जताई है. फिलहाल 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट और तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यानी की अगले कुछ दिनों तक बिहार के 9 जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने अब लोगों को सतर्क कर दिया है. खास तौर पर उत्तर बिहार के जिलों के लिए अगले 5 दोनों का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे.
इन जगहों पर होगी बारिश
मौसम विभाग द्वारा समस्तीपुर, पटना (Patna Weather), भोजपुर के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ वज्रपात और भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है, जहां मौसम विभाग ने इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वही मुजफ्फरपुर, सिवान, वैशाली, सारण, रोहतास और औरंगाबाद जिले के कुछ हिस्सों में एक से तीन घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जहां पर येलो अलर्ट जारी करते हुए बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. अगले 24 घंटे में बिहार की राजधानी पटना (Patna Weather) सहित अधिकांश इलाकों में कुछ बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है.
सामान्य है मानसून की स्थिति
मौजूदा समय में देखा जाए तो बिहार के ज्यादातर जिलों में मानसून की स्थिति बिलकुल सामान्य बनी हुई है और इस वक्त नवरात्रि के मौके पर अगर बारिश होती है तो फिर लोगों के लिए त्यौहार का मजा किड़किडा़ हो सकता है. पिछले 24 घंटे के अगर मौसम की बात करें तो मानसून की स्थिति इतनी मजबूत नहीं थी जिस कारण कुछ ही स्थान पर हल्के से मध्यम बारिश देखी गई है, जहां सबसे ज्यादा तापमान बेगूसराय का रहा जहां 36.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वही सबसे कम तापमान डेहरी का रहा जहां 23.0 डिग्री सेल्सियस तापमान देखने को मिला.