Patna Weather Report: बिहार में घने कोहरे और शीतलहर के बीच अब लोगों को आफत की बारिश परेशान करने वाली है. इस वक्त बिहार के कई जिलों में 8 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंच चुका है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने कोल्ड डे का अलर्ट जारी कर दिया है. माना जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है जिससे तापमान में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है.
इस वक्त मौसम विभाग ने आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है जहां पर विजिबिलिटी काफी कम रहने की संभावना है. वहीं राजधानी पटना में आज भी दिन भर अच्छी धूप निकलेगी जिससे तापमान ऊपर जा सकता है.
Patna Weather Report: मकर संक्रांति के बाद होगी बारिश?
मौसम विभाग ने 17 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ के बिहार में आने की संभावना जाहिर की है जिस कारण 20 से 21 जनवरी तक पूरे बिहार में इसका असर देखने को मिलेगा. उत्तर बिहार से सटे कुछ इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. साथ ही साथ तेज पछुआ हवा के कारण ठंड बढ़ने की भी संभावना है.
इस वक्त देखा जाए तो बिहार के कई हिस्सों में लगातार कुछ दिनों से धूप जरूर निकल रही है, लेकिन लोगों को अभी कनकनी से राहत नहीं है. पिछले 24 घंटे में समस्तीपुर का पूसा 4.6 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा इलाका रहा.
इन जिलों में नीचे गिरा तापमान
बिहार के अधिकांश जिले ऐसे हैं जहां पर 11 से नीचे का तापमान देखा गया. सबसे कम तापमान समस्तीपुर में देखने को मिला. अगले 6 दिनों तक मौसम विभाग के मुताबिक धूप निकलने की संभावना है, जिससे लोगों को कोहरे से राहत जरूर मिलने की संभावना है, लेकिन शाम होते ही ठिठुरन का अनुभव जरूर होगा, लेकिन दोपहर में लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. अगर मौसम विभाग के मुताबिक 20 से 21 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है तो इससे एक से दो डिग्री तक तापमान में गिरावट देखी जा सकती हैं.








