Bihar Chunav Counting, HAM: बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रूझानों में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का प्रदर्शन सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा. इस बार पार्टी ने 6 सीटों में चुनाव लड़ने का फैसला लिया, जहां पांच सीटों पर पार्टी आगे चल रही है. एनडीए में जब सीट शेयरिंग का मुद्दा सामने आया तो इसे लेकर जीतन राम मांझी ने नाराजगी जाहिर की थी, क्योंकि उनकी डिमांड कुछ और अधिक सीटों की थी, लेकिन अब रुझानों में जिस तरह उनकी पार्टी आगे चल रही है, उससे उन्होंने एनडीए की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Bihar Chunav Counting: 6 में से 5 सीटों पर बनाई बढ़त
जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आगम मोर्चा गठबंधन की सबसे हाई स्ट्राइक रेट वाली पार्टी साबित हो रही है. 6 सीटों पर इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने वाले जीतन राम मांझी ने 20 से अधिक सीटों की डिमांड की थी. सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह की टिप्पणी भी की.
बार-बार मांझी द्वारा यह कहा जा रहा था कि उनके पार्टी को कम आंका गया और उन्हें राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा पाने के लिए आठ विधायक से 6 प्रतिशत वोट शेयर चाहिए, लेकिन अब 6 में से 5 सीटों पर उनकी पार्टी लीड कर रही है जिससे बिहार की सियासत का माहौल पूरी तरह से बदल चुका है.
सच निकला मांझी का दावा
बिहार चुनाव काउंटिंग से पहले जीतन मांझी ने ये दावा किया था कि गठबंधन 160 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा. वही महागठबंधन 80 सीट से आगे नहीं बढ़ पाएगा और ठीक रुझानों में ऐसा ही होता नजर आ रहा है. हालांकि मांझी ने यह साफ कहा है कि यह परिणाम किसी के लिए भी आश्चर्य की बात नहीं है. पहले दिन से ही वह कह रहे थे कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे और उनकी पार्टी गठबंधन को मजबूती देगी.
Read Also: Jyoti Singh: काराकाट सीट से पिछड़ गई ज्योति सिंह, 11 राउंड की वोटिंग में मिले मात्र इतने वोट








