Patna की सड़कों पर शुरू हुई Pink Van की सुविधा, इस तरह महिलाएं कर सकती है इस्तेमाल

On: Tuesday, August 27, 2024 6:23 PM
Pink Van

Pink Van In Patna: बिहार की राजधानी पटना (Patna) को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं जिस कारण लोगों के बीच जागरूकता भी फैलाई जा रही है और लोगों को हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है जिस कारण किसी तरह से कोई गंदगी या प्रदूषण ना फैले. अब इसी क्रम में देखा जाए तो पटना में अब पिंक वैन (Pink Van) सड़कों पर नजर आ रहा है, जो महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है.

नगर निगम द्वारा हर जगह पर पिंक वैन लगवाया गया है जो महिलाओं की हाइजीन का पूर्ण रूप से ख्याल रखेगी. कह सकते हैं कि यह चलता फिरता वॉशरूम है जो सिर्फ महिलाओं के लिए उपयोग में लाया जा सकता है, जिसकी तारीफ महिलाएं खूब कर रही है.

महिलाओं को खूब पसंद आ रही Pink Van

यह खास तौर पर उन महिलाओं के लिए उस स्थिति में फायदेमंद है, जब उन्हें इमरजेंसी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जगह-जगह पर सड़क के किनारे इसे लगाया गया है जिसके अंदर केवल महिलाओं को जाने की अनुमति है. दरअसल निगम द्वारा यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि काफी लंबे समय से शहर की महिलाओं ने यह शिकायत की थी कि उन्हें पब्लिक टॉयलेट की गंदगी की वजह से कई तरह की बीमारियां हो जाती है जिस कारण वह पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं कर पाती है. ऐसे में निगम ने उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए पटना में पिक वैन (Pink Van) चलाने का फैसला किया है.

कुछ लोग बता रहे पैसे की बर्बादी

कुछ लोग इस सुविधा को पसंद तो कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग इससे खुश नहीं है और लोगों का कहना है कि यह सिर्फ पैसे की बर्बादी है. कुछ वक्त के बाद यह आइडिया भी फेल हो जाएगा. आपको बता दे कि शहर में जो भी सुलभ शौचालय है, उनमें अभी भी ताला लगा हुआ है और जो खुले हैं उसकी स्थिति इतनी खराब है कि वहां कोई नहीं जा सकता. हालांकि यह पिक टॉयलेट (Pink Van) महिलाओं के लिए कितना मददगार साबित होता है यह आने वाले वक्त में ही पता चलेगा. फिलहाल इसे लेकर लोगों का मिक्स रिएक्शन सामने आ रहा है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment