PM Internship Yojana: युवाओं को नौकरी के साथ मिलेगी सैलरी, कई कंपनियों में काम करने का मौका

इस बार की बजट में सरकार ने युवाओं के लिए काफी कुछ ऐलान किया है और उसी में से एक है पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) जिसके तहत अब युवाओं को बड़ी-बड़ी इंडस्ट्री के साथ काम सीखने और नए-नए स्किल को सीखने का मौका मिलेगा. सरकार ने अपने पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत के साथ ही यह लक्ष्य रखा है कि 5 साल में एक करोड़ युवाओं को देश की 500 बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप करवाने का लक्ष्य है.

इस इंटर्नशिप (PM Internship Yojana) के दौरान युवाओं को हर महीने ₹5000 दिया जाएगा. आपको अगर इस योजना से जुड़ी किसी तरह की जानकारी हासिल करनी है तो आप www.pminternship.mca.gov.in पर जाकर सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

इस तरह करें आवेदन

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही साथ यह जरूरी है कि आप कहीं भी फुल टाइम जॉब ना कर रहे हो और ना ही फुल टाइम एजुकेशन कोर्स में पढ़ रहे हो, लेकिन अगर आप ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम का हिस्सा है तो इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. हाई स्कूल और इससे ऊपर की पढ़ाई कर चुके युवा पॉलिटेक्निक, आईटीआई या फिर प्रोफेशनल कोर्स जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम बीबीए जैसे कोर्स वाले युवा इसमें भाग ले सकते हैं.

इसके लिए यह जरूरी है कि आपके परिवार की आय ₹800000 से अधिक सालाना नहीं होनी चाहिए. आपको ऑफिशल पोर्टल पर जाकर फॉर्म भरना होगा और आपको सारी जानकारी देनी होगी. बस इस बात का ध्यान रखें कि आपको इंटर्नशिप (PM Internship Yojana) उनके शहर के आसपास ही मिले.

ये है चयन प्रक्रिया

पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) के तहत BISAG को टेक्नोलॉजी पार्टनर बनाया गया है, जहां 27 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट बनाई जाएगी जिसके तहत 8 नवंबर से 15 नवंबर 2024 तक जिन भी उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें जॉइन करने की बात कही जाएगी. यह इंटर्नशिप प्रोग्राम 12 से 13 महीने का होगा जिसकी शुरुआत 2 दिसंबर से होगी.

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर