PMCH Hostel Fire : मंगलवार की देर रात पटना के पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल में एक स्टूडेंट के रूम में आग (PMCH Hostel Fire) लग गई जहां उस वक्त यह बताया गया था कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है लेकिन अब इस मामले ने एक अलग ही दिशा पकड़ ली है. दरअसल जिस रूम में आग लगी है, वहां से 10 से 12 लाख रुपए के नोट जले हुए पाए गए हैं. इतना ही नहीं इस मामले ने तूल तब पकड़ लिया जब नीट यूजी परीक्षा के जले हुए कई एडमिट कार्ड भी वहां से बरामद हुई.
साथ ही साथ एमबीबीएस परीक्षा के जारी ओएमआर शीट भी पाए गए हैं, जिस कारण अब इस मामले को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है. जिस मेडिकल छात्रा के कमरे में आग (PMCH Hostel Fire) लगी है, उसका नाम अजय है जो समस्तीपुर का रहने वाला है. वह पीजी पास कर चुका है और हॉस्टल में उसने दो से तीन रूम हथिया रखा है. कई बार उसे रूम खाली करने की बात कही गई है लेकिन उसने कभी रूम खाली नहीं किया. फिलहाल इन सारे मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है.
PMCH Hostel Fire: फरार चल रहा है आरोपी

अजय सिंह से जुड़ा यह मामला इसलिए भी हजम नहीं हो रहा है क्योंकि बिना किसी सपोर्ट के वह यह सब नहीं कर सकता है. फिलहाल वह इस पूरी घटना के बाद वो फरार हो गया है. इसके रूम से मोबाइल और टैब के अलावा दारू की बोतल भी बरामद की गई है. सोचने वाली बात है कि हॉस्टल प्रशासन के नाक के नीचे अजय इतनी बड़ी धांधली करता रहा और किसी को भी इस बात की भनक नहीं लगी.
इसके अलावा एक सवाल यह भी है कि वाकई में यह आग (PMCH Hostel Fire) लगी थी या फिर सबूत को मिटाने के लिए लगाई गई थी. आरोप यह भी है कि अजय मोटी रकम लेकर एमबीबीएस और नीट यूजी में स्कॉलर को बैठाता है और वह एमबीबीएस के इंटरनल एग्जाम में भी एमबीबीएस पास आउट को बैठाकर मेडिकल स्टूडेंट को पास करवाता है.
पुलिस ने भी दिखाई लापरवाही
आपको बता दे की जब अजय के कमरे में आग (PMCH Hostel Fire) लगी उसे दौरान वह मौजूद नहीं था. बाद में वह रूम की हालत देखकर भड़क गया और जूनियर डॉक्टर के साथ उसकी नोक झोंक भी हो गई. इस वजह से खाकी वर्दी में कुछ लोग आए और उसे लेकर चले गए. फिर अजय कुमार सिंह को वहां छोड़ दिया. आपको बता दें कि अगर पीएमसीएच के किसी भी डॉक्टर या मेडिकल छात्रा को पुलिस डिटेन करती है तो कॉलेज प्रशासन को इसके बारे में सूचित किया जाता है.
साथ ही साथ डॉक्टर का आधार कार्ड या एडमिट कार्ड या आई कार्ड पुलिस अपने पास रखती है लेकिन अजय के मामले में थाना पुलिस ने ऐसा कुछ भी नहीं किया और जब इस बारे में कॉलेज के प्रिंसिपल को फोन लगाया गया तो प्रिंसिपल ने कहा कि अभी उसे छोड़ दीजिए. मैं इसे कल देखता हूं.
Read Also: PMCH छात्रावास में लगी आग, आधी रात को मची अफरा तफरी
2 thoughts on “PMCH Hostel Fire : पटना PMCH में मेडिकल छात्र के कमरे से मिला 10लाख का जला नोट, NEET-MBBS परीक्षा में धांधली के भी मिले सबूत”