PMCH : बीती रात मंगलवार को पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल में आग लगने की घटना से अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा मंगलवार रात करीब 11:45 बजे हुआ. पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के चाणक्य हॉस्टल की सेकंड फ्लोर पर स्थित एक मेडिकल छात्र के कमरे में आग लग गई. जिस वजह से छात्र का बेड और अन्य सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
तीन दमकल से पाया गया आग पर काबू
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) पहुंचकर आग पर काबू पाया. पटना जिला के फायर अधिकारी मनोज नट से बातचीत में यह स्पष्ट हुआ कि आग केवल एक कमरे तक ही सीमित थी. शुरुआती जांच में यह पता चला कि कमरे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी.
छात्रों की कोशिश से पाया गया आग पे काबू

मौके पर मौजूद छात्रों ने आग बुझाने की अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसको देखते हुए छात्रों ने स्थानीय थाने, डायल 112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पाते ही दमकल की टीम 10 से 15 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण पीएमसीएच के (PMCH) हॉस्टल में रहने वाले छात्रों में भय का माहौल बन गया था. पर समय पर आग पर काबू पा ली गई. जिसके कारण किसी भी छात्र को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है.
आग लगने की तीसरी घटना
पीएमसीएच (PMCH) में आग लगने की यह तीसरी घटना है. दरअसल कुछ दिन पहले पीएमसीएच में आग लगने की घटना सामने आई थी. पिछली बार आग लगने के के बाद पटना डीएम ने 5 सदस्य टीम को पटना मेडिकल कॉलेज भेज कर स्थिति का मुआयना करने का आदेश दिया था. ताकि फिर से ऐसी कोई घटना ना हो. लेकिन फिर एक बार मंगलवार रात पीएमसीएच (PMCH) में आग लगने की घटना सामने आई है. आपको बता दे कि अगले महीने फरवरी में वर्ल्ड क्लास पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) के नई भवनों का उद्घाटन होना है. पर ऐसे में पटना मेडिकल कॉलेज के हॉस्टलों में आग लगने की घटना से पटना मेडिकल कॉलेज के प्रशासन पर सवाल उठना लाजिमी है.
Read Also : Bihar News : बिहार के 378 युवकों को नौकरी का झांसा देकर एजेंट ने विदेश में बेचा, देते हैं बिजली के झटके
2 thoughts on “PMCH छात्रावास में लगी आग, आधी रात को मची अफरा तफरी”