Raghopur Seat: तेजस्वी के खिलाफ नहीं लड़ेंगे प्रशांत किशोर चुनाव, जन सुराज ने राघोपुर से किया दूसरे उम्मीदवार का ऐलान

On: Tuesday, October 14, 2025 11:00 PM
Raghopur Seat

Raghopur Seat: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी अब धीरे-धीरे अपने उम्मीदवार की घोषणा करती नजर आ रही है. तेजस्वी यादव जिस राघोपुर सीट से चुनाव लड़ने वाले थे वहां से जनसुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने के कयास थे, जब उन्होंने वहां पर जनसंपर्क किया तो इस बात को और हवा मिल गई, लेकिन अब प्रशांत किशोर ने एक बहुत बड़ी चाल चली है जिन्होंने अपनी पार्टी के किसी अन्य उम्मीदवार को राघोपुर से उतारा है.

इसका मतलब साफ है कि इस बार प्रशांत किशोर चुनाव लड़ने के मूड में नहीं है, क्योंकि रोहतास जिले की कारगहर और वैशाली जिले की राघोपुर सीट पर उनके चुनाव लड़ने की संभावना सबसे ज्यादा थी लेकिन यहां पार्टी ने अपनी उम्मीदवारों को उतार कर प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने की संभावना पर विराम लगा दिया.

Raghopur Seat: इस उम्मीदवार को पार्टी ने दिया टिकट

जन सुराज ने चंचल सिंह को राघोपुर विधानसभा सीट का टिकट दिया है, जो तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे. एक तरफ तेजस्वी यादव है जो 15 अक्टूबर को राघोपुर विधानसभा सीट से नॉमिनेशन करेंगे और तीसरी बार वो इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जो जन सुराज को कड़ी चुनौती देंगे.

कुछ समय पहले जब प्रशांत किशोर ने राघोपुर में जनसभा को संबोधित किया था तो उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव अगर राघोपुर से चुनाव लड़ते हैं तो उनका हश्र राहुल गांधी की तरह होगा. आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जब राहुल गांधी उतरे थे तो वह अपनी अमेठी की परंपरागत सीट से हार गए थे.

पार्टी ने जारी की 116 उम्मीदवारों की लिस्ट

जन सुराज पार्टी ने पहली सूची में 51 और दूसरी सूची में 65 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. अभी तक 116 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है लेकिन अभी भी 127 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है. आपको बता दें कि जिस तरह विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल नजर आ रही है, उससे बिहार की सियासत का रोमांच दोगुना हो चुका है.

Read Also: Nitish Kumar: सीट शेयरिंग के बाद एक्शन में नीतीश कुमार, फोन पर मनाने में जुटे पीएम मोदी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment