Rabri Devi Bungalow: पहले विधायक अब सरकारी बंगला….. धीरे-धीरे घटता जा रहा लालू परिवार का रुतबा

On: Friday, December 26, 2025 3:33 PM
Rabri Devi Bungalow

Rabri Devi Bungalow: बिहार चुनाव में मिली हार के बाद लगातार देखा जाए तो लालू परिवार को एक के बाद एक झटके मिलते नजर आ रहे हैं. बिहार की सियासत में अब लालू यादव का पावर सेंटर पूरी तरह से बदल चुका है. काफी लंबे समय से जिस सरकारी बंगले को लालू परिवार खाली करने को तैयार नहीं था, उसे 25 दिसंबर की रात को खाली करने की प्रक्रिया परिवार ने शुरू कर दी.

आधी रात को बंगले से कुछ सामान को शिफ्ट किया गया लेकिन यह सामान कहां गया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. पिछले 20 साल से जहां बैठकर लालू यादव अपनी पार्टी को चला रहे थे, अब वह जगह बदल चुकी है. लालू परिवार के लिए यह बहुत बड़ा झटका है. बिहार चुनाव में इस बार पार्टी ने कई विधायक खो दिए. इसके बाद दो दशक से भी ज्यादा समय से जिस बंगले में लालू परिवार रह रहा था, अब उसे भी खाली करना पड़ा.

Rabri Devi Bungalow: लालू परिवार को लगा डबल झटका

हालांकि बारे में आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं मिली है कि पूरा सामान दूसरे जगह पर कब तक शिफ्ट हो जाएगा. आपको बता दें कि बिहार सरकार की ओर से विधायकों को आवास आवंटित करने के दौरान 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास खाली करने का निर्देश दिया गया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि आवास से निकाले गए कुछ सामान को गोला रोड स्थित गौशाला में शिफ्ट किया गया है, जिसने बिहार की सियासत में हलचल पैदा कर दी है.

Read Also: Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में नहीं है सब ठीक, 3 विधायकों की बढ़ रही भाजपा से नजदीकियां

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment