Rabri Devi Bungalow: राबड़ी देवी के बंगले में छुपा है खजाना, जेडीयू- आरजेडी में जारी है वार-पलटवार

On: Sunday, December 28, 2025 8:54 AM
Rabri Devi Bungalow

Rabri Devi Bungalow: सरकार के आदेश के बाद लालू परिवार ने सरकारी बंगले को खाली करना शुरू कर दिया है, जिसके बाद बिहार की सियासत में एक अलग ही खबर सामने आ रही है. इस वक्त देखा जाए तो जदयू और राजद में वार पटवार का सिलसिला है, जिसे लेकर बड़ी सियासी तकरार नजर आ रही हैं. 10 सर्कुलर रोड आवास में गुरुवार रात से ही सामान शिफ्ट करने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

पूरे मामले पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने हमला बोला है और यह दावा किया है कि राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर तहखाना .है इतना ही नहीं नीरज कुमार के इस बयान पर लालू राबड़ी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Rabri Devi Bungalow: जदयू प्रवक्ता ने राजद पर लगाया आरोप

दरअसल पिछले 30 सालों से 10 सर्कुलर रोड बिहार के राजनीति का एक बहुत बड़ा केंद्र रहा है. पहले उस जगह पर राबड़ी देवी के भाई साधु यादव रहा करते थे जहां भवन निर्माण विभाग ने अभी आवास को खाली करने के साथ राबड़ी देवी के नाम पर 39 हार्डिंग रोड का नया आवास आवंटित किया है. नीरज कुमार का यह दावा है कि राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर जो तहखाना है, वहां खजाना और गुप्त दस्तावेज छुपा कर रखे गए हैं.

इतना ही नहीं उन्होंने सरकार से आवास में खुदाई की भी मांग की है.नीरज कुमार ने कहा कि राबड़ी देवी के आवास को खाली करने की जानकारी तो उन्हें पहले ही मिल गई थी, आखिर माया किस बात की है,मोह किस बात का है. तहखाना है क्या उसमें, मुझे तो लगता है कि जरूर उसमें कुछ ना कुछ गुप्त डॉक्यूमेंट है जिसके चलते उस आवास का मोह नहीं छूट रहा है.

जदयू के आरोप पर बोले तेज प्रताप

वहीं इन आरोपों पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर तहखाना है तो जांच कर ले. हमारे रहते तो ऐसा कुछ नहीं था. आपको बता दें कि इस वक्त तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव दोनों ही बिहार में मौजूद नहीं है. ऐसे में इन दोनों लोगों की गैर मौजूदगी में अचानक राबड़ी आवास का सामान दूसरी जगह पर शिफ्ट करना, यह एक नई चर्चा को जन्म दे चुका है, जिसने बिहार की सियासत में एक अलग माहौल बना दिया है.

Read Also: Bihar News: छपरा में अंगीठी जलाकर सोना एक परिवार को पड़ा भारी, दम घुटने से 4 की मौत

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment