NEET पेपर लीक मामले में Rahul Gandhi ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, लगाए ये आरोप

देशभर में नीट (NEET) पेपर लीक मामले को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं जहां छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी है. अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने नीट यूजी पेपर लीक के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि अगर यही सिलसिला जारी रहेगा तो फिर भारत के छात्रों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा.

आपको बता दे कि इस वक्त पेपर लीक मामले में देश भर में अलग-अलग जगह पर छात्रों द्वारा प्रदर्शन हो रहा है और छात्र लगातार दोबारा परीक्षा कराने की अपील कर रहे हैं. इसे लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ही दो गुट में बंटा हुआ है, जहां सोशल मीडिया पर हर तरफ इस मामले की चर्चा चल रही है और हर कोई अपनी- अपनी राय रखता नजर आ रहा है.

Rahul Gandhi ने कही ये बात

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों को भाजपा के लोगों ने कैप्चर कर रखा है. जब तक इसे मुक्त नहीं कराया जाएगा, तब तक ऐसा होता रहेगा. इतना ही नहीं सरकार को घेरते हुए आगे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था का डिमॉनेटाइजेशन हो गया है. निष्पक्ष शिक्षा व्यवस्था हो गई है. नरेंद्र मोदी जी ने रूस- यूक्रेन की लड़ाई रुकवा दी थी. इजरायल और गाजा के बीच में चल रही लड़ाई मोदी जी ने रुकवा दिया था, लेकिन किसी न किसी कारण हिंदुस्तान में पेपर लीक हो रहे हैं, उसको नरेंद्र मोदी रोक नहीं पा रहे हैं. या हो सकता है वह रोकना नहीं चाहते. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है. हम नीट पेपर लीक का मुद्दा संसद में उठाएंगे.

इस दिन होंगे दोबारा एग्जाम

आपको बता दे कि 18 जून को देश भर में यूजीसी नेट 2024 परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया, जहां नेट पेपर लीक आशंका और परीक्षा रद्द होने के बाद तमाम निराशा और गुस्से में है. क्योंकि परीक्षा रद्द होने से न सिर्फ समय खराब होता है बल्कि उम्मीदवारों की हिम्मत और परिवार की उम्मीद भी टूट जाती है. इस बार 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने नेट का फॉर्म भरा था. हालांकि काफी जद्दोजहद के बाद केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि उन्होंने ग्रेस मार्क्स रद्द करके 1563 छात्रों के री एग्जाम या बिना ग्रेस मार्क्स के नीट यूजी की काउंसलिंग में शामिल होने का विकल्प दिया है.

23 जून को री नीट एग्जाम होगा और 30 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे. जबकि नीट यूजी काउंसलिंग निर्धारित 6 जुलाई से शुरू होगी. हालांकि केंद्र में बैठी मोदी सरकार (Rahul Gandhi) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि छात्रों के साथ कुछ भी गलत नहीं होगा और दोषियों को सजा मिलकर ही रहेगी. सरकार एक भी छात्र के भविष्य के साथ कोईसमझौताझ और खिलवाड़ नहीं होने देगी.

Leave a Comment