कांग्रेस नेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं, जो 54 साल के हो चुके हैं. अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी के समान ही राहुल गांधी ने भी देश की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बना ली है लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की. 19 जून 1970 को जन्मे राहुल गांधी जब पढ़ाई कर रहे थे, उस दौरान उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा था.
यह उस वक्त की बात है, जब 1983 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्हें अपनी पढ़ाई घर से करनी पड़ी थी लेकिन जब बाद में उनके पिता राजीव गांधी की भी हत्या हो गई. तब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सुरक्षा कारणों से अपना नाम बदलकर अपनी उच्च शिक्षा पूरी करनी पड़ी. आप यह बात जानकर हैरान रह जाएंगे कि ग्रेजुएशन के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने करीब 3 साल तक मैनेजमेंट गुरु माइकल पोर्टल की सलाहकार संस्था लंदन के मॉनिटर ग्रुप के लिए काम किया और इस कंपनी में सुरक्षा कारणो की वजह से राउल विंसी के नाम से काम किया था.
लोगों ने फूल बरसा कर किया स्वागत
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी हैडक्वाटर और 10 जनपद के आसपास शुभकामनाओं के वोटिंग और बैनर लगाए. इस बीच प्रियंका गांधी के साथ राहुल पार्टी हैडक्वाटर पहुंचे जहां उनके कार्यकर्ताओं ने फूलों के साथ स्वागत किया. सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब बधाइयां मिल रही है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जन्मदिन पर कांग्रेस पार्टी के अधिकारी ट्विटर हैंडल से उन्हें बधाई देते हुए कहा गया कि मोहब्बत चुनना सिखाने वाले नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
जब आपको नफरत मिल रही है तो मोहब्बत को चुने. जब दया की भावना नजर नहीं आए तब मोहब्बत चुने, जब संवेदना खत्म हो जाए तब मोहब्बत चुने, एक ऐसा नेता जो गुस्से नफरत और आंसुओं के खिलाफ खड़ा रहा. एक ऐसा नेता जिसने लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई की अगवाई की. राहुल गांधी जी आपका शुक्रिया. इसमें उनकी तस्वीर के साथ जननायक लिखा हुआ था जिसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं.
इस बार खास है जन्मदिन
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे के तुरंत बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का यह जन्मदिन कई महीने में खास माना जा रहा है. यूपी में कांग्रेस की वापसी, राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन को मजबूती समेत कई ऐसी उपलब्धी है जिन्होंने राहुल गांधी को जन्मदिन को खास अंदाज में मनाने की एक बहुत बड़ी वजह दे दी है.
इस मौके पर उनकी बहन प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा कि मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसका जीवन ब्रह्मांड और हर चीज पर अनूठा दृष्टिकोण, पद को रोशन करता है. हमेशा मेरा दोस्त, मेरा साथी तर्कशील, मार्गदर्शन, दार्शनिक और नेता चमकते रहो. तुमसे बहुत प्यार करती हूं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जन्मदिन के मौके पर तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष सेल्वापेरूथगाई ने चेन्नई के मंदिर में पूजा अर्चना भी की.