Railway Ticket Price: आज से महंगी हुई रेल यात्रा, जाने स्लीपर से लेकर एसी तक का किराया

On: Friday, December 26, 2025 9:14 AM
Railway Ticket Price Hike

Railway Ticket Price Hike: नए साल की शुरुआत होने से पहले रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अभी बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है, जहां 26 दिसंबर से रेल यात्रा महंगी हो चुकी है. रेल मंत्रालय द्वारा टिकट के दाम में बढ़ोतरी को लेकर अधिसूचना जारी की गई है, जहां पहले के मुकाबले ट्रेन में सफर करना महंगा हो गया है.

इस बढे़ हुए किराये के तहत 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने वाले यात्रियों पर ज्यादा असर पड़ेगा. वही साधारण क्लास में प्रति किलोमीटर एक पैसे की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि जिन लोगों ने पहले से ट्रेन का टिकट बुक कराया है, उन्हें किसी तरह का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा. साथ ही साथ मेल/ एक्सप्रेस में एक नॉन एसी महंगा हो चुका है, जिसमें प्रति किलोमीटर दो पैसों की बढ़ोतरी हुई है.

Railway Ticket Price: दिल्ली सफर करने वालों पर कितना प्रभाव?

500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने वाले यात्रियों को ₹10 से ज्यादा अधिक शुल्क चुकाने पड़ सकते हैं. शुल्क बढ़ने के बाद दिल्ली से मुंबई के बीच ट्रेन दूरी करीब 1384 किलोमीटर है, जिसका किराया पहले 350 के आसपास हुआ करता था. यानी कि अब एक पैसे प्रति किलोमीटर में बढ़ोतरी के हिसाब से यह रकम 364 के आसपास जनरल क्लास वालों के लिए हो गई है.

वही नॉन एसी का पुराना किराया 585 था, जहां 32 रुपए बढ़ोतरी के बाद अब ज्यादा रकम चुकाने पड़ेंगे. वहीं थर्ड एसी का पुराना किराया लगभग 1600 रुपए था जो बढ़कर अब 1643 हो गया है. वही दिल्ली से पटना आने वाले जनरल क्लास को अब 250 के जगह 260 रुपए, वही थर्ड एसी के लोगों को 1370 के बजाय 1395 रुपए के आसपास चुकाने होंगे.

यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

रेलवे ने जो टिकट की रकम में बढ़ोतरी का ऐलान किया है, उससे माना जा रहा है कि नए साल में रेलवे को करीब 1300 करोड़ के अतिरिक्त राजस्व का मुनाफा हो सकता है. हालांकि रोजाना ऑफिस/ स्कूल जाने वाले यात्रियों को इस नियम से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. सरकार का कहना है कि यात्रियों को ट्रेन और स्टेशन में और बेहतर सुविधा देने के लिए यह बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले 1 जुलाई 2025 को टिकट के किराए में बदलाव किया गया था. साथ ही साथ रिजर्वेशन फीस में किसी तरह की कोई वृद्धि नहीं हुए हैं. यहां पुराने ही नियम लागू होंगे.

Read Also: Rabri Awas: आधी रात खाली होने लगा राबड़ी आवास, लालू-तेजस्वी की गैरमौजूदगी में बढ़ी सियासी हलचल

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment