Rameez Nemat Khan: तेजस्वी के करीबी रमीज नेमत खान पर हत्या, NSA और गैंगस्टर एक्ट के आरोप

On: Saturday, November 15, 2025 8:10 PM
Rameez Nemat Khan

Rameez Nemat Khan: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली करारी हार के बाद आरजेडी (RJD) में भूचाल आ गया है। पार्टी की हार का ठीकरा सीधे तेजस्वी यादव के खास सलाहकारों पर फोड़ा जा रहा है। इसी बीच लालू परिवार की कलह भी खुलकर सामने आ गई है।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि वह संजय यादव और रमीज नेमत खान के दबाव और दखल के चलते राजनीति छोड़ रही हैं और परिवार से दूरी बना रही हैं। रोहिणी के इस बयान के बाद तेजस्वी यादव के नजदीकी सहयोगी रमीज नेमत खान का पुराना गंभीर आपराधिक इतिहास एक बार फिर सुर्खियों में है। रमीज का नाम हत्या, गैंगस्टर एक्ट और एनएसए जैसे संगीन मामलों में दर्ज रहा है।

Rameez Nemat Khan: पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या में आरोपी

4 जनवरी 2022 को बलरामपुर में पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में रमीज नेमत खान को मुख्य आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने इस हत्या की साजिश रचने के आरोप में रमीज नेमत खान, उनके ससुर (पूर्व सपा सांसद) और पत्नी जेबा रिज़वान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कई महीनों तक जेल में रहने के बाद रमीज अप्रैल 2025 में जमानत पर रिहा हुए।

गैंगस्टर एक्ट और NSA की कार्रवाई

रमीज पर 2021 में पंचायत चुनाव के दौरान दो गुटों के संघर्ष में हिंसा, आगजनी और बलवा जैसे गंभीर मामलों में केस दर्ज हुआ था। फिरोज पप्पू हत्याकांड सामने आने के बाद प्रशासन ने उन पर गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी कार्रवाई की थी। वर्तमान में रमीज के खिलाफ बलरामपुर जिले में नौ आपराधिक मुकदमे और कौशांबी जिले में एक हत्या का मामला दर्ज है।

रमीज नेमत खान का बैकग्राउंड: पढ़ाई, करियर और क्रिकेट

रमीज नेमत खान का जन्म 1986 में उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में हुआ। उनकी शिक्षा प्रतिष्ठित स्कूलों-कॉलेजों से हुई— डीपीएस मथुरा रोड से 10वीं और जामिया मिल्लिया इस्लामिया से एमबीए सिर्फ इतना ही नहीं, रमीज एक फर्स्ट क्लास क्रिकेटर भी रह चुके हैं। उन्होंने झारखंड टीम से 30 मैच खेले और वह दाहिने हाथ के बल्लेबाज़ रहे।

तेजस्वी यादव से दोस्ती और आरजेडी में एंट्री

तेजस्वी यादव के क्रिकेट खेलने के समय से ही दोनों के बीच दोस्ती रही है। इसी पुरानी दोस्ती के चलते रमीज 2016 में आरजेडी से जुड़े। शुरुआत में वह डिप्टी सीएम ऑफिस में बैकडोर ऑपरेशन देखते थे। बाद में उनका कद बढ़कर सीधे तेजस्वी यादव के डेली रूटीन और कैंपेन मैनेजमेंट के जिम्मेदारों में शामिल हो गया। संजय यादव की तरह रमीज को भी तेजस्वी का बेहद करीबी माना जाता है।

चुनावी हार का ठीकरा रमीज पर! लालू परिवार में खींचतान तेज

चुनाव में करारी हार के बाद लालू परिवार में जो खुला विवाद सामने आया है, उससे साफ है कि हार की जिम्मेदारी तेजस्वी के सलाहकारों, खासकर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले रमीज पर डाली जा रही है। रोहिणी आचार्य ने इसे लेकर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि रमीज और संजय यादव के कारण पार्टी और परिवार की छवि खराब हो रही है, इसलिए वह राजनीति छोड़ने को मजबूर हैं।

क्या हार के बाद तेजस्वी की टीम में बदलाव होगा?

लगातार आरोपों और परिवार के भीतर बढ़ती नाराज़गी के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि तेजस्वी यादव को अपनी टीम में बड़े बदलाव करने पड़ सकते हैं। रमीज का विवादित रिकॉर्ड एक बार फिर आरजेडी की साख पर सवाल खड़े कर रहा है।

रमीज नेमत खान का नाम सिर्फ तेजस्वी यादव के खास सहयोगी के रूप में ही नहीं, बल्कि एक गंभीर आपराधिक इतिहास रखने वाले व्यक्ति के रूप में भी चर्चा में है। चुनावी हार, परिवारिक मतभेद और रमीज पर दर्ज संगीन मुकदमों ने आरजेडी की राजनीतिक मुश्किलों को और बढ़ा दिया है।

Read Also: TejPratap Yadav: हमारी हार में भी जनता की जीत छुपी है, महुआ से चुनाव हारने के बाद बोले तेज प्रताप यादव

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment