RamKripal Yadav: आरोप साबित होने पर इस्तीफा दे दूंगा.., राजद के खाद की कालाबाजारी आरोप पर बोले रामकृपाल यादव

On: Friday, December 26, 2025 10:52 PM
RamKripal Yadav

RamKripal Yadav On RJD: बिहार कृषि मंत्री रामकृपाल यादव पर इस वक्त राजद ने एक बहुत बड़ा आरोप लगाया है, जिसके बाद इस आरोप पर रामकृपाल यादव ने अब बहुत बड़ी चुनौती दे दी है. राजद ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो जारी किया है जिसके माध्यम से रामकृपाल यादव पर खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया गया है. सीधे से रामकृपाल यादव के इस कालाबाजारी में शामिल होने का आरोप लगा दिया. आरजेडी के इस आरोप पर अब रामकृपाल यादव ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने आरोप को साबित करने की भी चुनौती दे डाली है.

आरजेडी के आरोप को लेकर क्या बोले RamKripal Yadav?

सबसे पहले आरजेडी को करारा जवाब देते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि खुद भ्रष्टाचार की कोख से निकली आरजेडी अपने इस आरोप को अगर साबित कर देता है तो मैं कृषि मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा. रामकृपाल यादव ने राजद पर पलटवार करते हुए कहा- चोर है, भ्रष्टाचारी है और खुद ही शोर मचा रहा है. रामकृपाल ने कहा कि मैं सत्ता सुख की प्राप्ति के लिए नहीं हूं, बल्कि मैं समाज सेवा के लिए हूं. मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्रालय जितना महत्वपूर्ण विभाग मुझे दिया है. मैंने अपने दायित्व का निर्वहण करना शुरू कर दिया है.

रामकृपाल यादव ने यह साफ कहा कि किसानों को किसी भी तरह की कोई तकलीफ हुई तो उन्हें परेशान करने वाले बचेंगे नहीं.

Read Also: Patna School Closed: भीषण ठंड के कारण आठवीं तक सभी स्कूल 30 दिसंबर तक बंद, पटना डीएम ने दिया आदेश

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment