Ration Card Online: बिहार सरकार इस वक्त कई कागजी कार्रवाई को ऑनलाइन करने में जुटी हुई है, ताकि लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर ज्यादा नहीं लगाने पड़े और घर बैठे ही उनकी समस्या दूर हो जाए. इसी क्रम में देखा जाए तो बिहार सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है और राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को अब पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है, जिसके बाद आप अब घर बैठे आवेदन करके सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटने से मुक्त हो जाएंगे. बस आपको कुछ स्टेप का पालन करना होगा, जहां घर बैठे आपको आपका राशन कार्ड मिल जाएगा.
Ration Card Online: घर बैठे इस तरह बनाए अपना राशन कार्ड
बिहार सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक rcOnline.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं और यहां आप अपने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले मेरी पहचान पोर्टल पर नया यूजर साइन अप करना होगा और मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी देना होगा. यहां आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
उसके बाद आपको दिए गए आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा और न्यू अप्लाई का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करें. अब आप शहर या ग्रामीण क्षेत्र का चयन कर आवेदन फार्म भरे. दिए गए विवरण को दोबारा चेक करें ताकि जरूरी जानकारी गलत ना हो. इसके बाद आपको अपने आवश्यक दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करना होगा. जैसे ही आपका आवेदन पूरा होगा उसकी स्थिति से संबंधित जानकारी आपको आपके मोबाइल पर दी जाएगी.
ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए जरूरी है ये डॉक्यूमेंट
अगर आप भी ऑनलाइन अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक, परिवार का फोटो, आवेदक के हस्ताक्षर की फोटो, आवासीय प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र बिल्कुल अनिवार्य है. इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र और दिव्यंगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) तो उसे भी अपलोड करना होगा. सरकार द्वारा जो ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की गई है, उससे पारदर्शिता तो बढ़ेगी ही, साथ ही साथ जो व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र है, उन्हें समय पर राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा.









