Ritesh Pandey: भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने छोड़ा जन सुराज, इस कारण प्रशांत किशोर की पार्टी से दिया इस्तीफा

On: Monday, January 12, 2026 3:46 PM
Ritesh Pandey Resigns To Jan Suraaj

Ritesh Pandey Resigns To Jan Suraaj: भोजपुरी के जाने-माने गायक रितेश पांडेय जिन्होंने बिहार चुनाव में जन सुराज पार्टी ज्वाइन की थी, अब उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि रितेश पांडेय का यह फैसला काफी चौंकाने वाला था, क्योंकि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने रोहतास जिले के करगहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हे जदयू उम्मीदवार वशिष्ठ सिंह के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.

चुनाव में रितेश पांडेय को केवल 10294 वोट मिले थे और वह चौथे नंबर पर रहे थे. वहीं दूसरी ओर जन सुराज पार्टी बिहार चुनाव में मुंह के बल गिरती नजर आई क्योंकि इस चुनाव में पार्टी को एक सीट पर भी जीत नहीं मिली.

Ritesh Pandey ने छोडी़ जन सुराज पार्टी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में जानकारी देते हुए रितेश पांडे ने लिखा कि ‘एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैंने जन सुराज पार्टी के साथ जुड़कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया. परिणाम अनुकूल नहीं रहे पर मुझे इसका तनिक भी अफसोस नहीं है, क्योंकि मैंने अपना काम इमानदारी से किया.

खैर अब उस काम के माध्यम से आप सभी का सेवा जारी रखना है जिससे आप लोगों ने मुझ जैसे एक मामूली किसान परिवार के लड़के को इतना प्यार दुलार और सम्मान देकर यहां तक पहुंचाया और इसमें किसी राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य रहकर काम करना बहुत मुश्किल है. इसलिए आज मैं जन सुराज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. कम शब्दों में अपनी बात को रखने का प्रयास किया है. उम्मीद है आप लोग समझेंगे’.

राजनीति में नहीं गली दाल

अपने सोशल मीडिया के माध्यम से रितेश पांडेय ने भले ही जनसुरज पार्टी को छोड़ने का ऐलान किया है लेकिन अभी उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह आगे राजनीति करेंगे या नहीं. आपको बता दें कि रितेश पांडे कई भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं और उनके कई गाने सोशल मीडिया पर हिट हुए हैं, लेकिन राजनीति में उनकी दाल नहीं गली जिस कारण अब उन्होंने यहां से दूरी बनाने का फैसला लिया है.

Read Also: Tejashvi Yadav: 100 दिनों तक हम कुछ नहीं बोलेंगे, पटना लौटते ही तेजस्वी ने नीतीश सरकार को दिया अल्टीमेटम

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment