Ritlal Yadav Raid: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राजद विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर एसटीएफ और पटना पुलिस छापेमारी (Ritlal Yadav Raid) करने पहुंची है। बताया जा रहा है कि पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम के द्वारा रीतलाल लाल यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। राष्ट्रीय जनता दल के दानापुर विधायक रीतलाल यादव के कई ठिकानों पर एसटीएफ और पटना पुलिस के द्वारा छापेमारी की वजह से हर काम मच गया है।
कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
छापेमारी की यह कार्रवाई सिटी एसपी आर एस सरथ और दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में की जा रही है। छापेमारी (Ritlal Yadav Raid) की इस कार्यवाही को लेकर भारी संख्या में बिहार पुलिस और एसटीएफ की जवानों को तैनात की गई है। सूत्रों के मुताबिक दानापुर के कोथवा स्थित रीतलाल यादव के आवास के साथ-साथ अभियंता नगर स्थित उनके अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है।
न्यायालय के आदेश पर शुरू हुई छापेमारी
इस छापेमारी के मौके पर कई थानों की पुलिस एसटीपीओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। उनकी मौजूदगी में तलाशी अभियान चलाई जा रही है। सिटी एसपी पश्चिम आर एस सरथ ने बताया कि एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। जिस पर न्यायालय से आदेश मिलने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी (Ritlal Yadav Raid) फिलहाल जारी है और पुलिस के द्वारा हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है।
राजद विधायक ने पुलिस पर लगाया साजिश का आरोप
वही इस पुलिस के द्वारा इस छापेमारी (Ritlal Yadav Raid) को लेकर राजद विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि हमें बेवजह परेशान किया जा रहा है। रीतलाल यादव के द्वारा पुलिस पर महिलाओं को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया जा रहा है। राजद विधायक रीतलाल यादव का कहना है कि पुलिस के पास कोई सर्च वारंट नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक दुर्भावना से पुलिस छापेमारी कर रही है।
1 thought on “Ritlal Yadav Raid: राजद विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर STF और पुलिस की छापेमारी, मचा हड़कंप”