Bhai Virendra : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी राजद विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) के बयान से अब सियासत और गरमा सकती है. जैसा कि हम जानते हैं कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी बीच मनेर क्षेत्र के राजद विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है.
उन्होंने कहां की ‘राजनीति में कोई भी परमानेंट दोस्त और दुश्मन नहीं होता. अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक शक्तियों को छोड़कर आएंगे तो हम स्वागत करेंगे. उनका भी मन सांप्रदायिक शक्तियों के साथ रहकर भर चुका है’. उन्होंने यह भी कहा कि ‘हो सकता है बिहार में फिर से खेला हो जाए. खेला होता रहा है, आगे भी होगा देखते रहिए. राजनीतिक परिस्थितियों का खेल है जब जैसी स्थिति आएगी वैसा काम किया जाएगा’.
राजद विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) का बयान ऐसे समय में आया है. जब एक दिन पहले यानी बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती मनाई गई. इस जयंती समारोह में भाजपा नेता और बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंहा ने एक बयान में कहा था. कि अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब बिहार में बीजेपी का अपना मुख्यमंत्री हो. हालांकि बाद में विजय कुमार सिंहा अपने बयान से मुकर गए. बयान देने के बाद में उन्होंने अपने बयान से मुकरते हुए एक वीडियो जारी कर, कहा कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी.
राजद विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) के बयान पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि ‘राजद के नेता मुंगेरी लाल हसीन सपने देख रहे हैं. उनको लूट खसोट का वह दिन याद आ गया है. जब दानापुर और बिहटा में ताबड़तोड़ गोलियां चलती थी. लेकिन अब बिहार में विकास हो रहा है’.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का भी बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि ‘दिन में सपना देखने लगे हैं सत्ता की बेचैनी में पागल हो गए हैं. पागलपन में कुछ भी बयान देते रहते हैं. इस तरह का बयान देकर अपने आप को ठगने का काम कर रहे हैं’.
Read Also : इस दिन से चालू होगी Patna Metro, सामने आ चुकी है रूट लाइन
Car AC Best Temperature for Mileage: जानिए किस नंबर पर कार का AC चलाना सबसे…
Ritlal Yadav Surrender: राजद विधायक रीतलाल यादव ने गुरुवार को दानापुर कोर्ट में अपने भाई…
Patna News: पटना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नीलगाय और जंगली सुअरों से फसलों को…
Bihar Election 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) नजदीक…
Ritlal Yadav Raid: लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव की…
JP Ganga Path Crack: आज के समय में बिहार अपने पुलों की वजह से एक…