Tejashvi Yadav: आरजेडी में होगी सबसे बड़ी सर्जरी, तेजस्वी यादव इन नेताओं पर करेंगे कार्रवाई

On: Friday, January 9, 2026 6:33 PM
Tejashvi Yadav

Tejashvi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विदेश दौरे पर चले गए. लगभग 1 महीने बाद अब तेजस्वी पटना आ गए हैं जहां माना जा रहा है की बहुत जल्द पटना आकर वह अपनी भूमिका निभाते नजर आएंगे. इतना ही नहीं आरजेडी में एक बहुत बड़ा फेरबदल होने के संकेत भी मिल रहे हैं, जहां कई चेहरे पर कार्रवाई भी हो सकती है.

इन चेहरे पर एक्शन ले सकते हैं Tejashvi Yadav

ज्यादातर यही उम्मीद की जा रही है कि पार्टी में अब नए और युवाओं के साथ अनुभवी नेताओं को मौका दिया जाएगा. इतना ही नहीं जो भी पार्टी में निष्क्रिय पदाधिकारी हैं, उन्हें हटाया जा सकता है. प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल को हटाया जा सकता है जिन्हें पिछले साल पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया था.

दरअसल वह 75 साल के हैं और अति पिछड़ा जाति से आते हैं जिसकी बिहार में आबादी सबसे ज्यादा 36 फीसदी है लेकिन उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए अब आरजेडी बड़ा फेरबदल कर सकती है. इतना ही नहीं अब्दुल बारी सिद्दीकी, भोला यादव जैसे सीनियर नेताओं ने बिहार चुनाव के बाद पार्टी के हार की समीक्षा की थी और पार्टी द्वारा भीतरघात करने वाले लगभग 350 नेताओं की लिस्ट तैयार की गई है जिन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी शुरू है.

चुनाव में राजद की हुई बुरी हार

अगर इस बार हुए बिहार चुनाव की बात करें तो आरजेडी सिर्फ 25 सीटों पर ही सिमट गई थी. वहीं दूसरी ओर एनडीए को 202 सीट हासिल हुई थी. यही वजह है कि नए साल के साथ राजद नए अवतार में आगे बढ़ने को पूरी तरह से तैयार है. साथ ही साथ जिन नेताओं से पार्टी को चुनाव के दौरान नुकसान हुआ है, उन्हें पार्टी से बाहर करने की योजना है और उन पर कार्रवाई हो सकती है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इन नेताओं में कौन-कौन से चेहरे शामिल है, जिन पर एक्शन लिया जाएगा.

Read Also: Tejashvi-Tejpratap: कोर्ट में आमने-सामने हुए तेजस्वी और तेजप्रताप, नहीं हुई बातचीत; आंखों में दिखी नाराजगी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment